img-fluid

MP में 12 IPS ऑफिसरों का ट्रांसफर, इंदौर-भोपाल के पुलिस कमिश्नर की हुई अदला-बदली

March 16, 2023

भोपाल । राज्य शासन (state government) ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 12 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इनमें इंदौर और भोपाल (Indore and Bhopal) के पुलिस कमिश्नर को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा गुरुवार को आदेश जारी किया गया।

जारी आदेश के अनुसार, भोपाल पुलिस (Bhopal Police) आयुक्त मकरंद देऊस्कर को इंदौर पुलिस कमिश्नर का दायित्व सौंपा गया है, जबकि उनकी जगह इंदौर पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा को भोपाल पुलिस आयुक्त पदस्थ किया गया है। वहीं, भोपाल पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश मुदगल को पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) का दायित्व सौंपा गया है।


इसी प्रकार भोपाल पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसआईएसएफ) जी. अखेतो सेमा को मप्र जेल विभाग में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि पुलिस मुख्यालय भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (योजना) अनिल कुमार को पुलिस मुख्यालय भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसआईएसएफ) के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वहीं, भोपाल पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) विवेक शर्मा को पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (योजना) बनाया गया है, जबकि होशंगाबाद जोन की पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी को भोपाल पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा, भोपाल पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद शर्मा को सागर जोन में पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक (गुप्तवार्ता) अभय सिंह को भोपाल देहात जोन में पुलिस महानिरीक्षक, सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग को भोपाल पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक (गुप्तवार्ता), भोपाल देहात जोन के पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली को होशंगाबाद जोन में पुलिस महानिरीक्षक और रतलाम रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुशांत कुमार सक्सेना को चम्बल जोन मुरैना का पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया गया है।

Share:

भाकपा (माले) के सदस्यों ने हंगामा कर विपक्ष के नेता से माफी मांगने की मांग की बिहार विधानसभा में

Thu Mar 16 , 2023
पटना । बिहार विधानसभा में (In Bihar Legislative Assembly) गुरुवार को सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली पार्टी (Party Supporting the Government from Outside) भाकपा (माले) के सदस्यों (Members of the CPI (ML)) ने विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) विजय कुमार सिन्हा पर (On Vijay Kumar Sinha) सदन को ‘गुमराह’ करने का आरोप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved