भोपाल। प्रदेश सरकार ने पिछले हफ्ते नई तबादला नीति जारी कर 1 से 31 जुलाई तक तबादलों से रोक हटा दी है। जिसके तहत प्रदेश में आज से एक महीने तक ताबड्तोड़ तबादले हों सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों के प्रभारी मंत्री भी तय कर दिए हैं। इस बार तबादला नीति में कोविड प्रभावितों को प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए अधिकारी एवं कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव होने की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पेश करनी होगी।
तबादला नीति के तहत विभाग सिर्फ 31 जुलाई तक ही तबादला कर सकेंगे। विभाग प्रमुख सामान्य प्रशासन विभाग को तबादलों की सूची ईमेल के जरिए भेजेंगे। निर्धारित तिथि के बाद जारी होने वाले तबादला आदेश निरस्त माने जाएंगे। इस बार बैकडेट में तबादले नहीं होंगे। जिलों के भीतर तबादले प्रभारी मंत्री की अनुशंसा से जिला कलेक्टर एवं विभाग प्रमुख तबादला आदेश जारी कर सकेंगे। जबकि प्रदेश स्तर पर तबादले विभागीय मंत्री की अनुशंसा से प्रमुख सचिव कर सकेंगे। चतुर्थ श्रेणी के तबादले मंत्री के अनुमोदन के बाद विभागध्यक्ष कर सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved