• img-fluid

    यूपीआई के जरिए लेन-देन अक्टूबर में 7.7 फीसदी बढ़ा

  • November 02, 2022

    नई दिल्ली। देश में एकीकृत भुगतान प्रणाली (यूपीआई) (Integrated Payment System (UPI)) के जरिए लेन-देन (transactions) का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। त्योहारी सीजन अक्टूबर (festive season october) में यूपीआई के जरिए लेन-देन की संख्या 7.7 फीसदी बढ़कर 730 करोड़ (Transaction count up 7.7 per cent to 730 crore) पर पहुंच गई। इस दौरान 12.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का भुगतान किया गया। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने यह जानकारी दी है।


    एनपीसीआई की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में यूपीआई के जरिए लेन-देन की संख्या 7.7 फीसदी बढ़कर 730 करोड़ ट्रांजैक्शन पर पहुंच गई। इस दौरान 12.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का भुगतान किया गया। सितंबर में यूपीआई के जरिए लेनदेन की संख्या 678 करोड़ रही थी, जबकि 11 लाख करोड़ रुपये मूल्य का भुगतान हुआ था।

    भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के जारी आंकड़ों के मुताबिक तत्काल हस्तांतरण-आधारित भुगतान प्रणाली (आईएमपीएस) के जरिए अक्टूबर महीने में 4.66 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 48.25 करोड़ लेन-देन हुए। आईएमपीएस के जरिए लेन-देन की यह संख्या सितंबर की तुलना में 4.3 फीसदी अधिक है। इसके अलावा एनईटीसी ‘फास्ट टैग’ के लिए यूपीआई के जरिए अक्टूबर में लेनदेन की संख्या में 9.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है।

    उल्लेखनीय है कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक अकाउंट से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। यूपीआई के जरिए रात या दिन कभी भी आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ मोबाइल पर एक क्लिक के जरिए उठाया जा सकता है। इसके लिए यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप का इस्तेमाल करना होता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मारुति सुजुकी की बिक्री में 21 फीसदी इजाफा

    Wed Nov 2 , 2022
    नई दिल्ली। त्योहारी सीजन (festive season) में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (largest private car manufacturer) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) (Maruti Suzuki India Limited (MSI)) की बिक्री में इजाफा हुआ है। अक्टूबर महीने में मारुति सुजुकी की कारों की कुल बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 1,67,520 इकाई (Sales up 21 per cent […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved