• img-fluid

    बांग्लादेश में ठेके पर चल रही थी ट्रेन, सरकार बदली तो सामने आई सच्चाई

  • November 12, 2024

    डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) की मौजूदा सरकार शेख हसीना (Sheikh Hasina) के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार (Corruption) का सफाया करने में लगी है. हसीना के दौर में लिए गए कई फैसलों को यूनुस सरकार (Yunus Sarkar) बदल चुकी है और कई को बदलने की तैयारी है. अब सरकार ने बांग्लादेश के रेलवे (Railway) को सुधारने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

    बांग्लादेश के रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने कॉन्ट्रैक्ट (Contract) पर चल रही 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनको संचालित करने वाली कंपनियों के ऊपर कॉन्ट्रैक्ट नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. मंत्रालय ने 3 नवंबर को एक पत्र में बांग्लादेश रेलवे के डायरेक्टर से कहा कि वे कंपनियों को सूचित करें कि उनका कॉन्ट्रैक्ट इस साल 31 दिसंबर से रद्द कर दिया जाएगा.


    बांग्लादेश की सरकार ने ट्रेनों के बेहतर रखरखाव और सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ ट्रेनों का संचालन प्राइवेट कंपनियों को दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक हाल में 37 रेलगाड़ियां निजी ऑपरेटरों की ओर से चलाई जा रही हैं, जिनमें से ज्यादातर चार कंपनियों – LR ट्रेडिंग, TM ट्रेडिंग, SR ट्रेडिंग और NL ट्रेडिंग के पास है, जिनके मालिक कथित तौर पर रिपन और उनका परिवार है.

    इन कंपनियों को जिस मकसद के लिए ट्रेन लीज़ पर दी गई थी, उसको पूरा करने में ये कंपनियां नाकाम रही हैं. कंपनियों पर नागरिकों को अच्छी यात्रा और सुरक्षा न देने के साथ-साथ कई भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. शुरुआत में इन कंपनियों 4 साल के लिए ट्रेनों को संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, लेकिन ये कंपनियां इनका संचालन एक दशक से ज्यादा से कर रही हैं.

    Share:

    MP: युवक की गुटखा खरीदते वक्त हुई बहस... दो युवकों ने घसीटकर चप्पल से पीटा

    Tue Nov 12 , 2024
    सिरसौद: शिवपुरी (Shivpuri) से एक युवक (Youth) के साथ घसीट-घसीट कर मारपीट (Beating) करने का मामला सामने आया है, जहां करैरा विधानसभा के अमोला थाना क्षेत्र के गांव सिरसौद (Sirsaud) में एक युवक को दो लोगों ने मिलकर चप्पल (Slippers) से पीटा. इस मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved