पश्चिम रेलवे ने रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव
इंदौर। महू स्टेशन (Mhow Station) पर ब्रॉडगेज (Broad Gauge) के नए प्लेटफॉर्म तैयार होने के बाद इंदौर (Indore) से चलने वाली दो ट्रेनों को महू (Mhow) से चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। पश्चिम रेलवे ने हाल ही में रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर इंदौर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस और इंदौर-उदयपुर-असारवा वीरभूमि एक्सप्रेस को महू तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है।
यह होगा प्रस्तावित टाइम टेबल
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पश्चिम रेलवे के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। प्रस्तावित टाइम टेबल के अनुसार महू-दौंड एक्सप्रेस दोपहर 3.55 बजे महू से चलकर शाम 4.20 बजे इंदौर आएगी और शाम 4.30 बजे इंदौर से दौंड की ओर रवाना होगी। इसी तरह दौंड-महू एक्सप्रेस सुबह 8.25 बजे इंदौर आकर 8.35 बजे रवाना होगी और सुबह 9.10 बजे महू पहुंचेगी। इसी तरह महू-असारवा एक्सप्रेस शाम 5.20 बजे महू से चलकर 5.45 बजे इंदौर आएगी और 5.55 बजे इंदौर से रवाना होगी। वापसी में असारवा-इंदौर एक्सप्रेस सुबह 6.20 बजे इंदौर आकर 6.30 बजे रवाना होगी और सुबह 7.05 बजे महू पहुंचेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved