उज्जैन। श्राद्ध पक्ष के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है तथा वेटिंग है। 10 सितंबर से श्राद्ध पक्ष की शुरूआत होगी और इस दौरान गयाजी जाकर पितरों के निमित्त तर्पण व पिंडदान करने का विधान है। उज्जैन से भी इन सोलह दिनों में गयाजी जाने वालों की कमी नहीं है और इसके चलते इंदौर से उज्जैन होकर गयाजी तक जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस में रिजर्वेशन ही नहीं मिल रहा है। रेलवे के पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि वैसे सामान्य दिनों में शिप्रा एक्सप्रेस में वेटिंग कम रहता है लेकिन विशेष अवसरों जैसे श्राद्ध पक्ष या नवरात्रि के दौरान यात्रियों की संख्या अधिक होने से वेटिंग अधिक होने लगता है। मीना के अनुसार उज्जैन से आज तक की स्थिति में स्लीपर कोचों में सौ से अधिक वेटिंग है जबकि एसी कोच में पचास से अधिक वेटिंग चल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved