• img-fluid

    श्राद्ध के लिए ट्रेनें फुल, बिहार के गयाजी के लिए 500 वेटिंग

  • September 07, 2022

    उज्जैन। श्राद्ध पक्ष के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है तथा वेटिंग है। 10 सितंबर से श्राद्ध पक्ष की शुरूआत होगी और इस दौरान गयाजी जाकर पितरों के निमित्त तर्पण व पिंडदान करने का विधान है। उज्जैन से भी इन सोलह दिनों में गयाजी जाने वालों की कमी नहीं है और इसके चलते इंदौर से उज्जैन होकर गयाजी तक जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस में रिजर्वेशन ही नहीं मिल रहा है। रेलवे के पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि वैसे सामान्य दिनों में शिप्रा एक्सप्रेस में वेटिंग कम रहता है लेकिन विशेष अवसरों जैसे श्राद्ध पक्ष या नवरात्रि के दौरान यात्रियों की संख्या अधिक होने से वेटिंग अधिक होने लगता है। मीना के अनुसार उज्जैन से आज तक की स्थिति में स्लीपर कोचों में सौ से अधिक वेटिंग है जबकि एसी कोच में पचास से अधिक वेटिंग चल रही है।



    इधर रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन बुकिंग खिड़की खुलने के पहले सुबह से ही रिजर्वेशन कराने वाले लोगों की कतार लगने लगती है। इसके अलावा ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने वाले केन्द्रों पर भी यात्रियों की भीड़ है, लेकिन स्थिति यह है कि लोगों को गयाजी जाने के लिए इस गाड़ी में रिजर्वेश ही नहीं मिल रहा है। बता दें कि यह ट्रेन त्रि साप्ताहिक होकर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन चलती है तथा गयाजी जाने के लिए यही एक मात्र ट्रेन है। गौरतलब है कि सोलह श्राद्ध के दौरान उज्जैन के साथ ही बिहार स्थित गयाजी में भी पिंडदान व तर्पण कराने का शास्त्रोक्त रूप से महत्व है और इसके चलते उज्जैन से भी गयाजी जाने वालों की भीड़ शिप्रा एक्सप्रेस में लगी रहती है।

    Share:

    बूस्टर डोज महाभियान आज..सुबह से शुरू हुआ टीकाकरण

    Wed Sep 7 , 2022
    वैक्सीन के दो डोज उपरांत 6 माह हो चुके लोग शाम तक लगवा सकेंगे टीके-अब तक 2 लाख 36 हजार डोज ही लग पाए हैं उज्जैन। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाने हेतु जिले में आज महाभियान चलाया जा रहा है। निर्धारित सेंटरों पर सुबह से टीके लगना शुरू हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved