• img-fluid

    खुशखबरी ! अब इन ट्रेनों में भी मिलेगा तेजस का मजा, कई खास सुविधाओं से लैस है इनके स्मार्ट कोच

  • December 13, 2021

    नई दिल्‍ली । अगर आप भी ट्रेन (Train) में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको तेजस ट्रेन (Tejas Rakes) का अनुभव मिलने वाला है… जी हां अगस्त क्रांति के यात्रियों को तेजस ट्रेन का अनुभव मिलने वाला है. पश्चिम रेलवे (WR) ने ट्रेन संख्या 12953/12954 मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस (Mumbai Central – Hazrat Nizamuddin August Kranti Rajdhani Express) के तीन रेकों को आज तेजस में बदलने का फैसला लिया है.

    13 दिसंबर से मिलेगा तेजस का मजा
    आपको बता दें पूर्व मुंबई सेंट्रल से और पूर्व हजरत निजामुद्दीन को 13 दिसंबर से तेजस रेक में बदलने का निर्णय लिया है. तेजस नए रेकों में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ा दिया जाएगा. इसके अलावा स्मार्ट कोच इंटेलिजेंट सेंसर-आधारित सिस्टम की मदद से यात्रियों को कई खास सुविधाएं दी जाएंगी.


    चौथी ट्रेन में लगाई गई हैं तेजस रेक
    अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस और मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के बाद तेजस स्मार्ट स्लीपर कोच के साथ अपग्रेड होने वाली चौथी राजधानी एक्सप्रेस है.

    मिलेंगी खास सुविधाएं
    इन नए रेक में यात्री सुरक्षा और आराम को बढ़ाने के लिए विशेष स्मार्ट सुविधाएं हैं. स्मार्ट कोच इंटेलिजेंट सेंसर-आधारित सिस्टम की मदद से यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी.

    राजधानी एक्सप्रेस में लगाएं जाएंगे स्मार्ट कोच
    रेलवे ने विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार देश में चलने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस में चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट कोच लगाने का फैसला किया है. अगरतला-आनंद विहार राजधानी स्मार्ट कोच पाने वाली पहली राजधानी थी, इसके बाद मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस थी.

    मिलेंगे कई खास फीचर
    नई ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा और आराम को बढ़ाने के लिए विशेष स्मार्ट फीचर होंगे. स्मार्ट कोच का उद्देश्य इंटेलिजेंट सेंसर-आधारित सिस्टम की मदद से यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है. यह जीएसएम नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ प्रदान की गई यात्री सूचना और कोच कंप्यूटिंग यूनिट (पीआईसीसीयू) से लैस है, जो रिमोट सर्वर को रिपोर्ट करता है.

    कई ट्रेनों में हो रहा बदलाव
    आपको बता दें पश्चिम रेलवे ने ट्रेन नंबर 22927/22928 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 19031/19032 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योग एक्सप्रेस के पारंपरिक रेक को एलएचबी रेक से बदलने का भी फैसला किया है. ट्रेन संख्या 22927/28 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस 15 दिसंबर, 2021 से एलएचबी रेक एक्स बांद्रा टर्मिनस के साथ और अहमदाबाद से 18 दिसंबर से चलेगी. ट्रेन संख्या 19031/32 अहमदाबाद – योग नगरी ऋषिकेश योग एक्सप्रेस 16 दिसंबर से अहमदाबाद से एलएचबी रेक और 17 दिसंबर से ऋषिकेश से चलेगी.

    Share:

    कभी ऐसी दिखती थीं हरनाज़ संधू, जिसे आज मिला मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब

    Mon Dec 13 , 2021
    नई दिल्ली। भारत के सिर पर आज 21 साल बाद एक बार फिर गर्व का ताज सजा है। चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर(By winning the title of Miss Universe 2021) लिया है। हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) से पहले साल 2000 में बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved