इंदौर। एक सूने घर में चोरी की सनसनीखेज (Sensational) वारदात (Incident) हुई। बताया जा रहा है कि चोरी के बाद जो सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) आए उसमें एक चोर (Thief) के साथ मासूम बच्चा भी था, जिसे समझ नहीं थी, लेकिन वह पिता का हाथ पकडक़र वारदात वाले घर में घुसता नजर आ रहा है। पुलिस (Police) ने उस मामूम बच्चे पर भी एफआईआर (FIR) दर्ज की है।
भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने बताया कि खंडवा नाके (Khandwa Naka) पर भावना नगर में रहने वाले संतोष पिता शंकरलाल सोलंकी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। संतोष की मां का बीते दिनों एक्सीडेंट (Accident) हुआ था, जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती हैं। संतोष सहित परिवार घर पर ताला लगाकर मां को देखने अस्पताल (Hospital) गए थे। इसी बीच घर से चोर नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर तथा गैस की टंकी ले गए। बाद में घटना के सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो दो चोर घर में घुसते दिखे। एक चोर की उंगली पकडक़र एक बच्चा भी अंदर जाते हुए दिखा। चोरों के नाम राकेश और विजय हैं। दोनों संतोष के पड़ोसी हैं। विजय की उंगली पकडक़र उसका बच्चा भी फुटेज में संतोष के घर जाते हुए दिखा। उस बच्चे पर भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि उस मासूम को तो पता ही नहीं था कि पिता उसे कहां लेकर गया था। एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उधर आजाद नगर थाना क्षेत्र के विराट नगर में रायमलसिंह के घर में घुसे चोर नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर उड़ा ले गए। कनाडिय़ा क्षेत्र के मानवता नगर में भी सूने घर में चोरी की वारदात हुई। विलास मांडवे के घर में ताला तोडक़र घुसे चोर हजारों की नकदी और सोने-चांदी के जेवर ले उड़े। विलास परिवार के साथ शहर के बाहर गए हुए थे। सराफा पुलिस ने बताया कि अखिलेश जैन निवासी मालगंज चौराहे ने रिपोर्ट लिखाई है कि कस्तूरबा स्कूल के पीछे मैदान में बने टिन के टापरे में घुसे चोर पेटी में रखे जेवर, गैस की टंकी और हजारों की नकदी ले उड़े।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved