img-fluid

जिला निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण आज से

September 15, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा की 27 रिक्त सीटों के लिये भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा उप-चुनाव कराने की घोषणा शीघ्र ही संभावित है। अत: विधानसभा उप-चुनाव को सम्पन्न कराये जाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विधानसभा उप-चुनाव से संबंधित 18 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के विशेषज्ञों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज और कल दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश दिशा प्रणय नागवंशी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत कोविड-19 संबंधी निर्देशों, आदर्श आचरण संहिता, एक्सपेंडिचर मॉनीटरिंग एवं एमसीएमसी के विषय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।

जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण
विधानसभा उप-चुनाव को सम्पन्न कराये जाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी किये गये निर्देशों का पालन करते हुए विधानसभा उप-चुनाव से संबंधित जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, आरओ, एआरओ एवं नोडल अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन के विभिन्न विषयों पर विगत 25 अगस्त से 31 अगस्त तक मास्टर-ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश दिशा प्रणय नागवंशी ने बताया कि मास्टर-ट्रेनरों द्वारा 25 अगस्त को नॉमिनेशन ऑफ केन्डीडेट, स्क्रूटनी ऑफ नॉमिनेशन पेपर्स, क्वालिफिकेशन एण्ड डिस्क्वालिफिकेशन, विड्रावल एण्ड सिंबल एलॉटमेंट के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

Share:

2024 से पहले सबको नहीं मिल पाएगी कोरोना की वैक्सीन

Tue Sep 15 , 2020
नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा है साल 2024 से पहले दुनिया में हर किसी को कोरोना वायरस की वैक्सीन का निर्माण हो सकेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक पूनावाला ने कहा कि दवा कंपनियों ने उत्पादन में तेजी से बढ़ोतरी नहीं की है। जिससे की दुनिया भर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved