इन्दौर (Indore)। सीवरेज लाइनों (sewerage lines) और सैप्टिक टैंकों (septic tanks) की सफाई करने वाले सफाई मित्रों के लिए माई मंगेश्कर सभागृह (Mai Mangeshkar Auditorium) में दो दिनों से ट्रेंिनग चल रही है, जिसमें भोपाल से आए अधिकारियों की टीम सफाई के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बता रही है, साथ ही सुरक्षा संसाधनों के साथ सफाई कार्य के लिए टैंक और लाइनों में उतरने की बात कही गई।
कई बार चोक सीवरेज लाइनों और सैप्टिक टैंकों में बनने वाली गैस के कारण कर्मचारी अलग-अलग हादसों के शिकार हो जाते हैं। पूर्व में ऐसी घटनाएं इन्दौर में हो चुकी हैं। इसी के चलते निगम द्वारा लाखों के संसाधन और सुरक्षा किट निगमकर्मियों के लिए खरीदी गई, लेकिन कई बार कर्मचारियों की लापरवाही भारी पड़ जाती है और कई हादसे हो जाते हैं।
निगम अधिकारियों के मुताबिक माई मंगेश्कर सभागृह में सफाई मित्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर दी जा रही ट्रेनिंग में भोपाल से कृष्णकांत खोड़े और उनकी टीम आई हुई है, जो अलग-अलग सत्रों में कर्मचारियों को रखी जाने वाली सावधानी के बारे में बता रही है। इसमें सीवरेज लाइन, सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान किन सुरक्षा उपकरणों का उपयोग किया जाए और पीपीई किट के साथ-साथ लाइनों की स्थिति की पड़ताल कर फिर वहां सफाई कार्य शुरू कराए जाएं। अधिकारियों के मुताबिक 600 कर्मचारियों को अलग-अलग सत्रों में प्रशिक्षण देने का काम चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved