रीवा । मध्य प्रदेश के रीवा में (In Rewa Madhya Pradesh) एक प्रशिक्षु विमान (A Trainee Plane) गुरुवार की देर रात (Late Thursday Night) को दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो जाने से ट्रेनी पायलट (Trainee Pilot) की मौत हो गई (Killed), वहीं एक पायलट घायल हुआ (One Pilot Injured) । आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि रीवा चोरहटा हवाई पट्टी के समीप गुरुवार रात लगभग साढ़े 11 बजे घने कोहरे के चलते ट्रेनी एयरक्राफ्ट मंदिर के गुंबद और पेड़ से टकराकर क्रैश हुआ। दुर्घटना में ट्रेनी पायलट की मौत हो गई और प्रशिक्षु पायलट घायल हुए हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य कराया।
रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रीवा जिले में प्रशिक्षण के दौरान विमान के मंदिर से टकराकर क्रैश हो जाने से पायलट और ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान ट्रेनी पायलट की मौत हो गई, जबकि एक पायलट घायल हो गया।
रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी के पास संचालित पाल्टन एवीएसएन एकेडमी का प्लेन गुरुवार रात 11:30 बजे खराब मौसम और कोहरे के चलते प्लेन उमरी गांव में एक आम के पेड़ की टकराने के बाद मंदिर के गुंबद से टकराकर क्रैश हो गया। प्लेन के टकराने से मंदिर का गुंबद भी टूटकर नीचे गिर गया। प्लेन मंदिर के गुंबद से इतनी जोर से टकराया की उसके परखच्चे उड़ गए। मंदिर से टकराने के बाद जोरदार धमाका हुआ और प्लेन का मलबा चारों तरफ बिखर गया। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए।
इस हादसे में दो पायलट गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसमें ट्रेनिंग दे रहे सीनियर पायलट की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि ट्रेनी पायलट का संजय गांधी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। दोनो घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान सीनियर पायलट की मौत हो गई, जबकि ट्रेनी पायलट की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved