उज्जैन। भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित युवाओं का दल प्रशिक्षण अवधि मे इन दिनों जिले का भ्रमण कर व्यवस्था संचालन, प्रशासनिक संरचना, कार्य प्रणाली, योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहा हैं। इसी क्रम में प्रशिक्षु आईएएस ने शासकीय नूतन कन्या उमावि इंदिरानगर उज्जैन भ्रमण किया।
प्रशिक्षु आईएएस ने स्टूडेंट्स प्रोफाइल, लेब, लाइब्रेरी, आईसीटी लेब, प्री प्राइमरी कक्षाएं, पेयजल व्यवस्था एवं एनईपी अंतर्गत संचालित सभा का विस्तृत अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। दल में शामिल प्रशिक्षु आईएएस विकास मीणा (करोला), शिवानी गुप्ता (पंचकुला हरियाणा), ईशान भटनागर (भोपाल), लिंहया (तमिलनाडु), अभिषेक मीणा (राजस्थान), रूपम सिंह (प्रतापगढ़ यूपी), आनी (केरला), शिवांगी श्रीवास्तव (यूपी), कृष्णा कुथूगुड़ी (तमिलनाडु), ईश्वरी डेका (असम) एवं कुणाल रस्तोगी (लखनऊ, यूपी) ने छात्राओं से बातचीत कर मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षु अधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा,एडीपीसी गिरीश तिवारी से जिले के डेवलपमेंट पर चर्चा की। आभार संस्था प्राचार्य डॉ. विवेक तिवारी ने माना।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved