• img-fluid

    191 सेक्टर अधिकारियों को ट्रेनिंग दी, मजिस्ट्रेट की शक्तियां भी

  • June 18, 2022

    आज अंतिम दिन नामांकन भरने वालों की रहेगी भीड़, कल तक 177 उम्मीदवारों ने जमा किए फॉर्म, आम्र्स डीलर व विस्फोटक मैगजीन के आदेश में संशोधन भी

    इंदौर। महापौर (Mayor) और वार्ड पार्षदों (ward councilors) के चुनाव हेतु 191 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई, जिन्हें तीन चरणों में ट्रेनिंग दी गई है। वार्ड वार आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Collector Manish Singh, Municipal Commissioner Pratibha Pal) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं राजस्व सेवा के अलावा जिन अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है उन्हें विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी यानी मजिस्ट्रेट की शक्तियां भी दी गई हैं। आज नामांकन जमा करने के अंतिम दिन कलेक्टर कार्यालय में भीड़ रहेगी। कल तक महापौर और पार्षद पदों के लिए 177 नामांकन उम्मीदवारों द्वारा जमा कर दिए थे। वहीं विस्फोटक मैगजीन व आम्र्स डीलर के संबंध में पूर्व में जारी किए गए आदेश में प्रशासन ने आंशिक संशोधन भी किया है। वहीं बचे हुए वार्डों के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारियों की नियुक्ति की है।


    प्रशासन ने लाइसेंसी हथियारों, आम्र्स डीलर और विस्फोटक मैगजीन के संबंध में जो आदेश जारी किया था उसमें अब कुछ संशोधन किया है, जिसके चलते लाइसेंसधारी को प्रतिदिन उपयोग किए जाने वाले विस्फोटक, जिसमें डिटोनेटर एवं जिलेटिन का हिसाब पत्रक हफ्तेभर में प्रस्तुत करना होगा और उपयोग शेष विस्फोटक को निर्धारित किए गए भंडार गृहों में सुरक्षित रखना होगा और अब इस सशोधन के बाद लाइसेंसी मैगजीनधारियों को अलग से अनुमति की आवश्यकता भी नहीं रहेगी। वहीं महापौर और वार्ड पार्षदों के लिए कल तक 177 उम्मीदवारों के नामांकन जमा हो गए थे। आज भाजपा के महापौर प्रत्याशी सहित वार्डों के पार्षदों के भी नामांकन भरे जाएंगे। आज अंतिम तिथि होने से काफी भीड़ रहेगी और संभवत: टोकन भी बांटना पड़ें, ताकि तीन बजे के बाद फिर देर शाम तक नामांकन फार्म उसके आधार पर लिए जाते रहें। वहीं चुनाव के लिए 191 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन और वहां की मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन अतिशीघ्र कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे कि मतदान केंद्रों में आवश्यक सुधार करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के कार्यों पर सतत निगरानी रखें। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा पर भी सेक्टर अधिकारी ध्यान रखें।

    निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

    इंदौर जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए वार्ड 18 से लेकर 36 तक के लिए तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह, वार्ड 65 से लेकर 73 एवं 82 से 85 हेतु तहसीलदार ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव एवं नायब तहसीलदार राकेश सिंह चौहान को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर परिषद मानपुर में नायब तहसीलदार विवेक सोनी तथा नगर परिषद गौतमपुरा में तहसीलदार एचएस विश्वकर्मा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।

    Share:

    79 निवेश क्षेत्र में शामिल गांवों में 10 एकड़ जमीन पर ही मिलेगी मंजूरी

    Sat Jun 18 , 2022
    अग्निबाण एक्सक्लूसिव… भोपाल के बाद इंदौर में भी धारा 16 के प्रावधान किए लागू, नए मास्टर प्लान के अमल में आने तक जारी रहेंगे, नगर तथा ग्राम निवेश नए आदेश के तहत ही मंजूर करेगा अभिन्यास इंदौर, राजेश ज्वेल। 2035 के मास्टर प्लान की कवायद चल रही है, जिसके चलते निवेश क्षेत्र में शामिल किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved