• img-fluid

    ओंकारेश्वर तक जल्द दौड़ेगी ट्रेन, रेलवे ने श्रद्धालुओं को दिया बड़ा तोहफा

  • November 28, 2024

    ओंकारेश्वर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रसिद्ध ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन (Visiting Omkareshwar Jyotirlinga Temple) के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही ट्रेन सेवाएं मिलना शुरू हो जाएगी. मंदिर से 10 किलोमीटर पहले मोरघड़ी गांव में रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है. रेलवे ने स्टेशन से ट्रेन के संचालन के लिए मार्च 2025 का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य के चलते तेजी से काम भी किया जा रहा है. स्टेशन का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. जनवरी-फरवरी तक स्टेशन के भवन सहित सभी यात्रियों से जुड़ी सुविधाएं पूरी कर ली जाएंगी.

    सनावद से ओंकारेश्वर रोड स्टेशन से जुलाई में सीआरएस के दल ने निरीक्षण किया था. निरीक्षण के बाद ओके रिपोर्ट रेलवे को सौंपी जा चुकी है. यह स्टेशन पुराने स्टेशन से करीब 1.3 किमी सनावद की ओर मोरघड़ी गांव में बनाया जा रहा है. खास बात है कि स्टेशन के अंदर से गांव में जाने के लिए अंडर पास बनाया गया है. इसके अलावा स्टेशन के प्लेटफार्म पर जाने के लिए सब-वे बनाया गया है.


    नए ओंकारेश्वर रोड स्टेशन को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के डिजाइन पर तैयार किया जा रहा है. इस स्टेशन को जमीनी सतह से करीब दो मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है. जुलाई में सनावद से ओंकारेश्वर रोड स्टेशन के बीच 5.4 किमी रेल खंड पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल कर लिया गया है. रेलवे के अनुसार मार्च से यहां से ट्रेनों के संचालन शुरु हो जाएगा.

    यह स्टेशन नई डिजाइन से बनाया जा रहा है, 560 मीटर लंबे स्टेशन पर दो प्लेटफार्म बनाएं गए हैं. इसके साथ तीन रेल लाइन भी बिछाई जा चुकी है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर जाने के लिए अंडरपास का इस्तेमाल करना पड़ेगा. पार्किंग की सुविधा भी यहां मिलेगी जो कि मेन रोड से दूसरी तरफ बनाई गई है.

    स्टेशन भवन को दो मंजिला बनाया गया है. जहां ग्राउंड फ्लोर पर बुकिंग कार्यालय तो वहीं यात्री सुविधाएं होंगी. यहां पर पार्किंग, ठहरने के लिए रिटायरिंग रूम, तैयार होने के लिए वेटिंग हाल, फूड प्लाजा, स्टाल सहित कई सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा स्टेशन पर ओंकारेश्वर, नर्मदा नदी और आस-पास की धरोहर- पर्यटन स्थलों की पेंटिंग के साथ-साथ उनकी जानकारी भी लगाई जाएगी. जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

    Share:

    कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली

    Thu Nov 28 , 2024
    नई दिल्ली । कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress leader Priyanka Gandhi Vadra) ने लोकसभा सदस्य के रूप में (As Lok Sabha Member) शपथ ली (Took Oath) । प्रियंका गांधी केरल की वायनाड सीट से सांसद चुनी गई हैं। शपथ ग्रहण के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, “मैं प्रियंका गांधी वाड्रा, जो लोकसभा की सदस्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved