इंदौर। करीब 7 साल बाद उज्जैन (Ujjain) से फतेहाबाद (Fatehabad) के बीच आज से ट्रेन दौडऩा शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री (Prime Minister) भोपाल (Bhopal) में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। आज इंदौर (indore) और उज्जैन से यह ट्रेन साढ़े तीन बजे रवाना होगी, जबकि कल से सुबह दोनों ओर से दो-दो ट्रेनें चलने लगेंगी, जिससे दूसरी ट्रेनों पर उज्जैन जाने वाले यात्रियों का यातायात कम हो जाएगा।
कल दोपहर इंदौर रेलवे स्टेशन (indore railway station) पर सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) और विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister narendra modi) के हरी झंडी दिखाने के बाद प्लेटफार्म क्रमांक 1 से इस नई ट्रेन को रवाना करेंगे। 2014 में फतेहाबाद से उज्जैन के बीच के रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में इसे चालू करवाया गया और इसका गेज परिवर्तन कर विद्युतीकृत किया गया। अब 7 साल बाद इस पर ट्रेनें चलने लगेंगी। दोपहर 3.32 बजे इंदौर (indore) और उज्जैन (ujjain) से एक साथ ट्रेनें रवाना होंगी। इसके बाद कल से ये ट्रेन नियमित चलने लगेंगी। आज सुबह से कोचिंग डिपो में ट्रेन को सजाने का काम चल रहा है। दोपहर 1 बजे इस ट्रेन को 1 नंबर प्लेटफार्म पर लाया जाएगा, जहां शुभारंभ कार्यक्रम होगा।
ये रहेगा ट्रेन का टाइम टेबल
इंदौर और उज्जैन से दो-दो ट्रेनें चलेंगी। इंदौर से सुबह 8.05 और दोपहर 11.10 बजे यह ट्रेन उज्जैन के लिए रवाना होगी और क्रमश: 9.40 तथा दोपहर पौने 1 बजे उज्जैन पहुंचेगी। वहीं उज्जैन से यह ट्रेन सुबह 6.20 बजे रवाना होकर 7.55 बजे इंदौर तो दूसरी ट्रेन शाम 4 बजे रवाना होकर 5.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेनें चिंतामन गणेश, लेकोड़ा, फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज, अजनोद, बालोदा टाकून, पालिया (Chintaman Ganesh, Lekoda, Fatehabad-Chandravatiganj, Ajnod, Baloda Tacoon, Palia) और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशनों पर रुकेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved