img-fluid

ट्रैन का सफर हो गया महंगा, जानें रेलवे के नए नियम

January 10, 2022

नई दिल्‍ली। भारतीय रेल (Indian Railways) के एक बड़े फैसले के बाद अब रेल (Railway) में आम आदमी के लिए सफर और महंगा होने जा रहा है। अब रेल यात्रियों (Rail Passengers) से रेलवे स्‍टेशनों (Railway Stations) के विकास एवं पुनर्विकास की एवज में टिकट पर चार्ज वसूला जाएगा। यह शुल्‍क स्‍टेशन डेवलपमेंट फीस (Station Development Fee) होगी।

यात्रियों से उनकी यात्रा श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग वसूली जाएगी। मोटे तौर पर अब अलग-अलग तरह की कैटेगरी के लिए रेल का सफर 10 से 50 रुपये अतिरिक्‍त महंगा होगा। इस बाबत रेलवे बोर्ड के निदेशक (यात्री विपणन) विपुल सिंघल ने एक आधिकारिक पत्र सभी जोनों के लिए जारी किया है।


कितनी शुल्‍क स्‍टेशन डेवलपमेंट फीस वसूली जाएगी
उपनगरीय (एकल यात्रा किराया): शून्‍य
सीजन टिकट (उपनगरीय एवं गैर उपनगरीय): शून्‍य

अनारक्षित यात्री (गैर उपनगरीय)
साधारण ट्रेनें (द्वितीय श्रेणी): 10 रुपये
मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेनें (द्वितीय श्रेणी): 10 रुपये
प्रथम श्रेणी: 10 रुपये
एसी MEMU/डेमू: 10 रुपये

आरक्षित गैर एसी यात्री (गैर उपनगरीय)
द्वितीय श्रेणी: 25 रुपये
स्‍लीपर क्‍लास साधारण: 25 रुपये
स्‍लीपर क्‍लास (मेल/एक्‍सप्रेस): 25 रुपये
प्रथम श्रेणी: 25 रुपये

आरक्षित एसी यात्री
एसी चेयर कार: 50 रुपये
एसी थ्री टीयर/3एसी इकोनॉमी: 50 रुपये
एसी 2 टीयर: 50 रुपये
एसी फर्स्‍ट क्‍लास/ईसी/ईए/एसी विस्‍टाडोम 50 रुपये

Share:

कोरोना का डर इतना की पि लिया जहर, मां-बेटे की चली गई जान

Mon Jan 10 , 2022
मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै में ऐसे परिवार की घटना सामने आई है, जहा परिवार में 5 लोगों ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। तमिलनाडु पुलिस (Tamilnadu Police) के अनुसार इनमें से 3 लोगों की जान तो बचा ली गई। लेकिन मां-बेटे को नहीं बचा पाए। मरने वाली महिला का नाम जोतिका है, महिला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved