• img-fluid

    नौ अगस्त से चलेगी दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए ट्रेन

  • July 15, 2022

    • आईआरसीटीसी अब दक्षिण भारत का यात्रा कार्यक्रम तैयार किया
    • वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन 9 अगस्त को साउथ इंडिया टूर के लिए रवाना की जाएगी

    भोपाल। आईआरसीटीसी अब दक्षिण भारत का यात्रा कार्यक्रम तैयार किया है। वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन 9 अगस्त को साउथ इंडिया टूर के लिए रवाना की जाएगी। 13 दिनों की इस यात्रा में यह विशेष पर्यटक ट्रेन हैदराबाद, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तंजौर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम और श्रीसेलम (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग) के महत्वपूर्ण मंदिरों व स्मारकों का भ्रमण व दर्शन कराएगी। इस ट्रेन को मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी व नागपुर रेलवे स्टेशनों पर हाल्ट की सुविधा दी गई है।
    दिल्ली से रवाना होकर यह ट्रेन यात्रा के तीसरे दिन हैदराबाद पहुंचेगी, जहां गोलकुंडा फोर्ट, चार मीनार, बिरला मंदिर व नवनिर्मित श्री रामानुजाचार्य स्वामी जी की विशाल प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी) का भ्रमण कराया जाएगा। हैदराबाद में दो दिनों के भ्रमण के उपरांत ट्रेन रामेश्वरम पहुंचेगी, जहां पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुष कोडी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा।


    रामेश्वरम से अगले दिन यह ट्रेन मदुरै के लिए प्रस्थान करेगी। जहां प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा। ट्रेन का अगला पड़ाव कन्याकुमारी होगा, जहां पर्यटकों को विवेकानंद राक मेमोरियल, कन्याकुमारी मंदिर व सूर्यास्त स्थल देखने का अवसर प्राप्त होगा। कन्याकुमारी के पश्चात दक्षिण के विरासत मंदिरों का शहर तंजौर इस यात्रा का अगला पर्यटन स्थल होगा जहां पर विश्व विरासत में शामिल बृहदेश्वर मंदिर का दर्शन लाभ लिया जा सकेगा। तंजौर से चलकर यह ट्रेन कांचीपुरम पहुंचेगी। जहां शिव कांची, विष्णु कांची और कामाक्षी माता मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा। ट्रेन अपने अंतिम पड़ाव, आंध्र प्रदेश में स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए कुरनूल शहर में रुकेगी जहां से बसों द्वारा पर्यटकों को मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। इस पूरी यात्रा के दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 7000 किमी की यात्रा पूरी की जाएगी। इस ट्रेन में जाने वाले यात्री धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं। इससे पहले श्री रामायण स्पेशल चलाई थी, जिसे बड़ी संख्या में लोगों पंसंद किया था।

    Share:

    नगर निगम चुनाव: मतगणना की तैयारियों के बीच, कड़ी पहरेदारी

    Fri Jul 15 , 2022
    24 घंटे ईवीएम की निगरानी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के परिणाम आने में महज 2 दिन का समय बाकी रह गया है। 17 जुलाई को परिणाम आने हैं। लिहाजा भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल मतगणना को लेकर विशेष तैयारी कर रहे हैं, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved