जम्मू: आज सुबह जब सब अपने-अपने कामों मे व्यस्त थे तो उसी समय जम्मू में एक हैरतअंगेज करने वाली घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. दरअसल, जम्मू के कठुआ में एक मालगाड़ी तेज रफ्तार से रेलवे ट्रैक पर चलने लगी, लेकिन लोगों को इस बात पर हैरानी तब हुई जब उन्हें पता चला कि यह ट्रेन खुद से ही चल रही है, इस ट्रेन में कोई भी ड्राइवर नहीं है. यह खबर तेजी से फैल गई और चारों ओर हड़कंप मच गया.
आज सुबह यानी 25 फरवरी को 8 बजकर 47 मिनट पर जम्मू के कठुआ स्टेशन से क्रशर से भरी मालगाड़ी पंजाब के होशियारपुर की ओर तेजी से भागने लगी. ट्रेन में कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था. इस घटना की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने इस ट्रेन को रोकने का प्रयास शुरू कर दिया. ढलान रास्ते की वजह से ट्रेन ने काफी रफ्तार पकड़ ली, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अधिकारियों ने हर जगह ट्रेन नंबर के साथ ऐलान करा दिया जिसमें कहा गया कि ट्रेन संख्या 14806 कठुआ की ओर से आ रही है.
दासुया में रोकी गई ट्रेन: अधिकारी लगातार ट्रेन के रूट का अपडेट दे रहे थे, जिसकी वजह से ट्रेन को कठुआ से लगभग 70 किलोमीटर दूर होशियारपुर के दसूहा में काफी मशक्कत के बाद रोक लिया गया. रेलवे कर्मचारियों ने दसूहा के रेलवे ट्रैक पर लकड़ी के ब्लॉक रखकर ट्रेन को रोकने में सफल रहे.
हैंडब्रेक न लगाने से हुई घटना: ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि वह हैंडब्रेक लगाना भूल गया था और कहीं चला गया था, जिसके बाद ढलान की वजह से ट्रेन खुद-ब-खुद ट्रैक पर चलने लगी. उसने बताया कि जब ट्रेन चलना शुरू हुई तो वह वहां पर मौजूद नहीं था. हालांकि इस घटना में फिलहाल किसी को भी किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची. ड्राइवर के वजह बचाने के बाद भी असल में यह घटना कैसे हुई इस बात की जांच के लिए फिरोजपुर की टीम जम्मू पहुंच रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved