इंदौर। रेलवे (railway)पिछले 5 महीने (Month) से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनों (passenger trains) को 9 अगस्त से शुरू करने जा रहा है। इन ट्रेनों (Train)के शुरू हो जाने से इंदौर से महू, रतलाम और उज्जैन (Indore, Ratlam, mhow, Ujjian) तक की यात्रा (Travel) जनरल कोच में हो सकेगी, लेकिन यात्रियों को इसके लिए एक्सप्रेस ट्रेन (Express train) का किराया चुकाना होगा, क्योंकि रेलवे (Railway) ने इन ट्रेनों को अभी स्पेशल के रूप में ही चलाने का निर्णय लिया है।
मार्च से कोरोना (Corona) बढऩे के कारण रेलवे ने एक-एक कर ट्रेनों को बंद कर दिया था और इंदौर से चलने वाली डेमू और पैसेंजर (Passenger) ट्रेनों को एक साथ बंद कर दिया था। इसके बाद यात्रियों के समक्ष इंदौर से उज्जैन और महू जाने के लिए एक्सप्रेस और सुपरफास्ट एक्सप्रेस ही एकमात्र विकल्प था, जिसमें किराया ज्यादा लग रहा था। इस कारण यात्रियों ने सडक़ मार्ग से ही यात्रा का विकल्प चुन रखा था। अब इंदौर से करीब तीन दर्जन एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं, इसके साथ ही रेलवे 9 अगस्त से पैसेंजर टे्रनें शुरू करने जा रहा है। इन ट्रेनों में इंदौर से डेमू ट्रेन भी शामिल हैं। इन ट्रेनों में यात्री अनारक्षित, यानी जनरल टिकट से यात्रा कर सकेंगे, जबकि पहले इन ट्रेनों में आरक्षण करवाकर यात्रा करना पड़ रही थी। रेलवे ने भले ही इनमें बिना आरक्षण के यात्रा करने के आदेश दे दिए हो, लेकिन यात्रियों को अभी इन ट्रेनों में मेल-एक्सप्रेस श्रेणी की तरह ही किराया लगेगा।
ऐसे समझें किराए का गणित
रेलवे (Railway) द्वारा न्यूनतम साधारण किराया 10 रुपए निर्धारित है। इसके बाद किलोमीटर के हिसाब से किराया तय होता है। इस श्रेणी में इंदौर से महू के स्टेशन आते हैं और फतेहाबाद तक भी पहले यह किराया लगता था, लेकिन अब यह बढ़ जाएगा। कोरोना काल में रेलवे ने इन ट्रेनों का न्यूनतम किराया 30 रुपए कर दिया है। यानी महू के लिए 20 रुपए ज्यादा देना होंगे, जबकि इतना किराया तो बसें ही ले रही हैं। ऐसे में टे्रनों को यात्री नहीं मिलेंगे और इन्हें चलाना रेलवे के लिए नुकसानदायक साबित होगा। वहीं इंदौर से उज्जैन के लिए 45 तो रतलाम तक के लिए 60 रुपए चुकाना होंगे, जबकि इसके पहले 15 से 20 रुपए कम लगते थे।
ये ट्रेनें इंदौर से होंगी शुरू
महू-रतलाम के बीच दो जोड़ी डेमू ट्रेन, इंदौर-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन 9 अगस्त से शुरू हो रही है, जबकि 10 अगस्त से रतलाम-महू की दो जोड़ी डेमू ट्रेन एवं 12 अगस्त से उज्जैन से इंदौर के बीच पैसेंजर ट्रेन शुरू हो जाएगी। इसके अलावा इंदौर से रतलाम और फिर वहां से भीलवाड़ा तक भी इंदौर से सीधी ट्रेन मिलेगी, जबकि उज्जैन-नागदा पैसेंजर भी उज्जैन से शुरू हो जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved