• img-fluid

    भारत की एक ऐसी ट्रेन जिसमें 73 सालों से फ्री में सफर कर रहे हैं लोग

  • May 23, 2022

    नई दिल्‍ली । देश में लाखों लोग हर दिन रेल (Rail) से सफर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत (India) में एक ट्रेन ऐसी भी है जिनमें सफर करने के लिए आपको किराया नहीं देना पड़ता है. आइए बताते हैं इस खास ट्रेन के बारे में.

    ये स्पेशल ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब (Himachal Pradesh and Punjab) के बॉर्डर पर चलती है. अगर आपको भाखड़ा नागल बांध देखने जाना है तो आप भी फ्री में इस ट्रेन से सफर का आनंद ले सकते हैं.

    इस ट्रेन में नहीं लगता है किराया
    दरअसल, ये ट्रेन नागल से भाखड़ा बांध के बीच चलती है. इस ट्रेन से कुल 25 गांवों के लोग पिछले करीब 73 साल से फ्री में यात्रा कर रहे हैं. अब आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि ऐसा कैसे संभव है. आइए जानते हैं कि रेलवे इसकी इजाजत कैसे देता है?


    गौरतलब है कि इस ट्रेन को लोगों को भागड़ा डैम की जानकारी देने के लिए चलाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को ये बताया जाए कि इस डैम को बनाने में किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसका संचालन भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड करता है. आपको बता दें कि पहाड़ों को तोड़ कर इस रेलवे ट्रैक को बनाया गया था.

    73 साल से लोग कर रहे फ्री सफर
    आपको बता दें इस ट्रेन को 1949 में चलाया गया था और पिछले 73 साल से लोग इससे फ्री में यात्रा कर रहे हैं. इस ट्रेन के जरिए 25 गांव के 300 लोग रोजाना सफर करते हैं. इस ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा छात्रों को होता है. ट्रेन नंगल से डैम तक चलती है और दिन में दो बार सफर तय करती है. इसमें कोई टीटीई मिलेगा. डीजल इंजन से चलने वाली इस ट्रेन में एक दिन में 50 लीटर डीजल की खपत होती है. जब एक बार इस ट्रेन का इंजन स्टार्ट हो जाता है तो भाखड़ा से वापस आने के बाद ही बंद होता है.

    कितने बजे चलती है ये ट्रेन?
    ये हास ट्रेन सुबह 7:05 पर नंगल से चलती है और लगभग 8:20 पर ये ट्रेन भाखड़ा से वापस नंगल की ओर आती है. इसके बाद, दोपहर में एक बार फिर 3:05 पर ये नंगल से चलती है और शाम 4:20 पर ये भाखड़ा डैम से वापस नंगल को आती है.

    Share:

    मधुमेह रोगियों के लिए बेहद कारगर है इस पौधे की पत्‍तियां, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल

    Mon May 23 , 2022
    नई दिल्‍ली। इन दिनों डायबिटीज (diabetes) एक आम समस्या बन गई है जिसकी मुख्य वजह गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल। देश में लगभग हर तीसरा इंसान इस बीमारी से पीड़ित है। अगर एक बार किसी को यह बीमारी हो जाए तो यह आपका पीछा नहीं छोड़ती है। वहीं इसे कंट्रोल न किया जाए इससे कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved