• img-fluid

    बीकानेर से गुवाहाटी जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, 3 यात्रियों की मौत, कई जख्मी

  • January 13, 2022


    जलपाईगुड़ी । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी इलाके (Jalpaigudi area) के मैनगुड़ी (Maingudi) में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) (Bikaner Express) पटरी से उतर गई (Derails) । हादसे में 3 लोगों की मौत (3 killed) और कई सवारियों के घायल होने (Many Injured) की खबर है । गाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं और सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं । यह ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी । इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को फोन कर जानकारी मांगी है ।


    सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है । हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है ।

    घटना गुरुवार को शाम करीब 5:15 बजे की है. ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं और सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं । इनमें से एक डिब्बा पानी में भी उतर गया है, जिसमें से फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है ।

    वहां और पास के किसी भी स्टेशन पर कोई ठहराव नहीं था और ट्रेन इलाके से गुजर रही थी. एनडीआरएफ समेत स्थानीय बचाव अभियान दल मौके पर है ।घायल यात्रियों को इलाज पहुंचाने के लिए 51 एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं और सिलीगुड़ी से रिलीफ ट्रेन भेजी जा रही है ।

    Share:

    एस्ट्राजेनेका की तीसरी खुराक ओमिक्रोन के खिलाफ एंटीबॉडी को बढ़ाने में कारगर

    Thu Jan 13 , 2022
    लंदन। भारत (India) में कोविशील्ड (Cowishield) के नाम से दी जाने वाली एस्ट्राजेनेका (Astrazeneca) की तीसरी खुराक (3rd dose) ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron variant) के खिलाफ एंटीबॉडी को बढ़ाने (Increases Antibody) में कारगर (Response) पाई गई है। ब्रिटिश-स्वीडिश दवा निर्माता द्वारा गुरुवार को प्रकाशित एक नए परीक्षण के अनुसार, एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की तीसरी डोजशरीर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved