img-fluid

Egypt में पटरी से उतरी यात्रियों से भरी ट्रेन, 100 से अधिक घायल

April 19, 2021

काहिरा। मिस्र (Egypt) की राजधानी कहिरा (Cairo) से उत्तर में रविवार को एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे(Accident) में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, हाल के वर्षों में मिस्र(Egypt) में कई रेल हादसे हुए हैं.
प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि काहिरा से उत्तर में कालुबिया प्रांत के बान्हा शहर में रेलगाड़ी के आठ ठिब्बे पटरी से उतर गए. सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें रेलगाड़ी के डिब्बे पलटे नजर आ रहे हैं और यात्री निकल रहे हैं. यह रेलगाड़ी नील नदी डेल्टा के शहर मनसउरा से मिस्र की राजधानी काहिरा जा रही थी.



स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हादसे में 97 लोग घायल हुए हैं और हादसे की वजह की तुरंत जानकारी नहीं मिली है. उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते भी शरकिया सूबे में रेलगाड़ी पटरी से उतर गई थी, जिसमें 15 यात्री घायल हुए थे.

Share:

युवा विश्व मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में पहुंची पूनम, पांच भारतीय क्वार्टरफाइनल में

Mon Apr 19 , 2021
नयी दिल्ली,  भारतीय मुक्केबाज पूनम (57 किग्रा) ने पोलैंड के किल्से में चल रही पुरूष और महिला युवा विश्व चैम्पियनशिप के सेमीनफाइनल में जगह पक्की की जबकि देश के पांच मुक्केबाजों ने अपने अंतिम-16 मुकाबले आसानी से जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अपने करियर में अब तक एक भी हार का सामना नहीं करने वाली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved