• img-fluid

    ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, रेलवे में बजा खतरे का सायरन!

  • February 03, 2022

    जबलपुर। भेड़ाघाट व भिटौनी स्टेशन के मध्य गुरुवार सुबह एक टे्रन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर ने हड़कंप मचा दिया। खतरे के लगातार बज रहे सायरन से अधिकारी व कर्मियों सहित सभी सकते में आ गये और आनन-फानन में राहत दल व मेडिकल बैन को मौके पर रवाना किया गया। जिसके बाद बचाव कार्य शुरु किया गया, लोगों ने तब राहत की सांस ली, जब उन्हें पता चला कि एहतियात के तौर पर रेलवे द्धारा सुनियोजित मॉकड्रिल थी। प्राप्त जानकारी अनुसार जबलपुर मंडल के भेड़ाघाट एवं भिटोनी स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर गेट नंबर 308 के नजदीक एक वाहन के दोपहर 11.40 बजे पलट जाने से दुर्घटना की खबर मिलने पर जबलपुर स्टेशन से 20 मिनट के अंदर मेडिकल वैन भेड़ाघाट स्टेशन के लिए अधिकारियों को तथा चिकित्सा दल को लेकर रवाना हुए।


    भेड़ाघाट स्टेशन पहुंचने पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमितोज बल्लभ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आरएन मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता मनीष पटेल, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता संजय मनेरिया, मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी, सहायक परिचालन प्रबंधक केके पटेल, सहित अनेक अधिकारियों को बताया गया कि रेलवे की त्वरित गति से कार्य प्रणाली को जांचने के लिए यह दुर्घटना रेलवे द्वारा पूर्व नियोजित एक मॉक ड्रिल है। इस मॉडल का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों की कार्यकुशलता तत्परता तथा दुर्घटना के प्रति संवेदनशीलता को जांचने के लिए आयोजित किया गया था।

    Share:

    भू-माफिया बदमाश डीएम का पुलिस ने निकाला जुलूस

    Thu Feb 3 , 2022
    एनएसए की कार्रवाई कर भेजा गया जेल जबलपुर। शातिर बदमाश व सफेदपोश भू-माफिया दीन मोहम्मद उर्फ डीएम मंसूरी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई उपरांत गुरुवार को पुलिस ने उसका जुलूस निकाला। पुलिस आरोपी को पैदल ही अधारताल क्षेत्र से न्यायालय ले गई। पुलिस ने बताया कि सफेदपोश भू-माफिया दीन मोहम्मद उर्फ डी.एम. मसूरी जिसके विरूद्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved