– पांच शहरों के लिए शुरू होना थी, लेकिन रेलवे बोर्ड ने नहीं दी अनुमति
इन्दौर। जुलाई के पहले सप्ताह में इन्दौर से पांच ट्रेनें शुरू होना थीं, लेकिन रेलवे बोर्ड ने इसकी अनुमति नहीं दी। मंडल की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेज तो दिया गया है, लेकिन ट्रेनें कब चालू होंगी इस बारे में अधिकारी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। इधर इन्दौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए माना जा रहा है कि ट्रेनों का संचालन अब और कुछ समय के लिए टाला जा सकता है।
23 मार्च से इन्दौर से ट्रेनों का संचालन बंद है और मजदूर स्पेशल ट्रेन के अलावा अभी तक एक भी ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा सका है। पिछले महीने सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे के अधिकारियों से कहा था कि चूंकि अब शहर सामान्य होता जा रहा है, इसलिए ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जाएगा। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने एक पत्र लिखा था, जिसमें इन्दौर से 5 ट्रेनें शुरू करने की बात कही गई थी। इनमें इन्दौर से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता और पुणे को जोडऩे वाली ट्रेनें शामिल थीं। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए मंडल के अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेज दिया था, लेकिन रेलवे बोर्ड ने अभी अनुमति नहीं दी है। वर्तमान में पूरे देश में 130 जोड़ी ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित की जा रही हैं। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि अभी एक भी ट्रेन चलाने के बारे में सहमति नहीं बनी है। यह सब रेलवे बोर्ड को तय करना है और रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद ही ट्रेनों का संचालन होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved