• img-fluid

    रेल हादसेः आखिर कब जागेंगे हम

  • January 15, 2022

    – डॉ. रमेश ठाकुर

    एक अंतराल के बाद होते रेल हादसों ने हमारे पुराने रेल तंत्र के रिफॉर्म की जरूरत की तरफ साफ तौर पर इशारा किया है। रेल की पटरियां, पुराने सिस्टम के डिब्बे, इंजन आदि को बदलते की जरूरत है। बिना देर किए विद्युतिकरण और आधुनिकीकरण की ओर मुड़ना होगा। इस दिशा में कुछ वर्ष पूर्व एक समानांतर बदलाव रूपी प्रयोग की आहट सुनाई भी दी थी। केंद्र सरकार ने रेल बजट का आम बजट में विलय किया था। मकसद था भारतीय रेल नेटवर्क को मजबूत करना और उसे आधुनिक जामा पहनाना। इससे न कोई खास बदलाव नजर आया और न ही दुर्घटनाएं रुकी। गुरुवार शाम एक और बड़ा रेल हादसा हो गया।

    पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के नजदीक रेल बेपटरी हो गई। बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की कई बोगियां एक साथ पटरी से उतर गई हैं। कइयों के हताहत होने की खबर है। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। ट्रेन बीकानेर से चली थी जिसे गुवाहाटी पहुंचना था, लेकिन बीच रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गई। हादसे के शुरुआती कारण वही पुराने बताए गए हैं कि मौसम खराब था, पटरी खराब थी, चालक समझ नहीं पाया, वगैरा-बगैरा। लेकिन कायदे से देखें तो ये कारण न बुनियादी हैं और न ही मौलिक। मूल कारण तो सबके सामने है, कराहता पुराना रेल सिस्टम।

    हादसे में हताहत होने वालों की संख्या रेल तंत्र की कमियों को उजागर कर रही हैं। हादसों के वक्त घोर लापरवाही कई तरह के सवाल खड़ा करती हैं। पटरियों का रखरखाव भी अच्छी तरह से नहीं होता। सर्दी के वक्त बेलदार पटरियों से नदारद रहते हैं। जबकि, नियमानुसार प्रत्येक रेल के गुजरने के बाद पटरी का मुआयना करना होता है। लेकिन ऐसा किया नहीं जाता। बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पांच राज्यों, चौंतीस रेल स्टेशनों से गुजर कर अपने गंतव्य को पहुंचती है। वह रूट व्यस्त माना जाता है। पटरी में दरार की भी बात कही जा रही है। अगर हादसे कारण खराब पटरियां होंगी तो अधिकारियों की ही प्रथम दृष्टया लापरवाही कही जाएगी।

    हिंदुस्तान का रेल नेटवर्क आम जनता की जीवनदायिनी मानी गई है, जिसमें रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं। हमारे यहां कितना भी हवाई मार्ग दुरुस्त हो जाए या कितने भी निजी वाहन देश में बढ़ जाएं, पर रेल की अहमियत कभी कम नहीं होगी। क्योंकि वह प्रत्येक नागरिक के जीवन से वास्ता रखती है और रखती रहेगी। लेकिन रेल बजट के खात्मे के बाद ऐसा प्रतीत होता कि जैसे रेलवे विभाग बेसहारा हो गया है। हम देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे हैं, अच्छी बात चलनी चाहिए। पर, मौजूदा रेल नेटवर्क की अव्यवस्थाओं के चलते पूरा महकमा हाफ रहा है। उस पर ध्यान देने की सख्त आवश्यकता है। बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस का हादसे का शिकार होना इसी बात का परिचायक है कि रेल तंत्र पर हम उतना ध्यान नहीं दे पा रहे।

    रेल हादसों का हमारे पास पुराना इतिहास है। साल दर साल हादसे होते हैं। 13 फरवरी 2015 को बेंगलुरु से एर्नाकुलम जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की आठ बोगियां होसुर के समीप पटरी से उतर थीं जिसमें कई यात्रियों की मौत हुई थी। 25 मई 2015 को राउरकेला से जम्मू-तवी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। 26 मई 2014 को यूपी के संत कबीर नगर में गोरखधाम एक्सप्रेस ने एक मालगाड़ी से टकराई थी। 4 मई 2014 को महाराष्ट्र के रायगढ़ में कोंकण रूट पर एक सवारी गाड़ी का इंजन और छह डिब्बे पटरी से उतरे थे। वहीं, 17 फरवरी 2014 को नासिक के घोटी में मंगला एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे थे। 28 दिसंबर 2013 में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में बेंगलुरु नांदेड एक्सप्रेस के एक एसी कोच में आग लगने से 26 लोगों की मौत हुई थी। 19 अगस्त 2013 में बिहार के खगड़िया में कांवड़ ले जा रहे लोग पटरियों के रास्ते गुजर रहे थे तभी राजरानी एक्सप्रेस ने इन्हें कुचल दिया था, उस हादसे में 37 लोग मारे गए थे। ऐसे कई हादसे हैं जो उँगलियों पर गिनाए जा सकते हैं।

    सवाल उठता हमारा रेल तंत्र सबक क्यों नहीं लेता। मौजूदा रेल हादसे का जिम्मेदार किसे माना जाए सरकार या प्रशासन को? लेकिन मरने वाले परिजनों की चीखें सिस्टम को जरूर ललकार रही हैं। हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा हुई है। पर, मुआवजे का यह मरहम हादसों को रोकने का विकल्प नहीं हो सकता। ऐसे हादसों की भरपाई के लिए मुआवज देकर सरकार-प्रशासन पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन सच्चाई पर पर्दा नहीं डाला जा सकता।

    सवाल यह है कि हादसों को रोकने के मुकम्मल इंतजाम क्यों नहीं किए जाते? पिछले कुछ दशकों में इस तरह के अनगिनत हादसे हुए। रेल हादसे में जो यात्री जान गंवाते हैं, उनके परिजनों का दुख हम महसूस कर सकते हैं पर दर्द का अंदाजा नहीं लगा सकते। हादसे का जख्म उनको ताउम्र झकझोरता है। रेल तंत्र हम भारतीयों का बहुत बड़ा आवागमन का साधन है। हर आम लोगों की जीवन का हिस्सा है। फिर इसके प्रति इतनी घोर लापरवाही क्यों?

    (लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।)

    Share:

    मप्रः ओलावृष्टि से नुकसान की भरपाई करेगी सरकार : मुख्यमंत्री शिवराज

    Sat Jan 15 , 2022
    – 50 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान के लिये 30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर दी जायेगी राहत भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम खिस्टोन में असमय वर्षा और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआयना किया। प्रभावित फसलों को देखने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved