• img-fluid

    इंदौर में सुपर कॉरिडोर ब्रिज के नीचे ट्रेन हादसा टला

  • December 19, 2023

    ट्रैक पर फंसी कार को दिल्ली से आ रही ट्रेन डेढ़ किमी घसीटकर ले गई

    इंदौर। आज सुबह शहर में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। दिल्ली से आ रही ट्रेन सुपर कॉरिडोर के पास रेलवे ट्रैक पर फंसी एक कार को डेढ़ किमी दूर तक खींचकर ले गई। हालांकि कार सवार गाड़ी से उतर गए थे, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। वहीं सूत्रों का कहना है कि ट्रेन के डिब्बे भी पलट सकते थे और बड़ा हादसा हो सकता था।


    आज सुबह साढ़े 5 बजे के लगभग इंदौर में सुपर कॉरिडोर ब्रिज के पास दिल्ली से आ रही नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस 20958 ट्रेन रेलवे ट्रैक पर फंसी कार नंबर एमपी09-सीएफ-8285 को लगभग डेढ़ किमी अपने साथ खींचकर ले गई। इसके बाद कार दो-तीन पलटी खाकर ट्रैक के एक ओर गिर गई। कार पूरी तरह कुचलने से दब गई। बाणगंगा टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि कार में तीन-चार लोग सवार थे। ये कहां से कच्चे में होते हुए ट्रैक तक पहुंचे यह पता लगाया जा रहा है। वहीं उनकी कार ट्रैक पर फंस गई थी। उन लोगों ने काफी देर तक कार को निकालने का प्रयास किया, लेकिन जब सफल नहीं हुए और रेल के आने की आवाज सुनी तो वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर बाणगंगा पुलिस के अलावा आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। टीआई ने बताया कि आरपीएफ टीआई से बात की गई है। इंजन को नुकसान हुआ है। वे एक आवेदन देंगे। उसकी जांच के बाद बाणगंगा पुलिस कार सवारों के खिलाफ धारा 279 के तरह केस दर्ज करेगी। कार नंबर के आधार पर कार सवारों की जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि यदि वे कार से नहीं उतर पाते और ट्रेन आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं सूत्रों का कहना है कि टक्कर के चलते रेल के डिब्बे भी बेपटरी हो सकते थे। हालांकि टीआई का कहना है कि रेल के डिब्बे पलटने जैसा कोई मामला नहीं था।

    कार में नलखेड़ा का प्रसाद मिला
    वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कार में तीन-चार लोग थे। एक युवती भी थी। कार के अंदर से पुलिस को नलखेड़ा का प्रसाद मिला है, जिसके चलते यह आशंका कम है कि वे शराब पीकर वहां कच्चे रास्ते से ट्रैक तक पहुंचे हों। पुलिस का कहना है कि वे यहां से क्यों गुजरे और कार कैसे फंसी थी इसकी भी जांच की जा रही है।

    घटना के कारण 20 मिनट खड़ी रही ट्रेन
    इधर, रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि मंगलवार सुबह नई दिल्ली से इंदौर आ रही त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस से सुपर कॉरिडोर ब्रिज के पास कोई वाहन टकराने की सूचना है। दुर्घटना के कारण ट्रेन करीब 20 मिनट मौके पर खड़ी रही। ट्रेन के इंदौर पहुंचने का समय सुबह 6.45 बजे है औऱ मंगलवार को वह देरी से आई। घटना की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। जीआरपी इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

    Share:

    कैसा है संघ का नया भवन, स्वयंसेवकों को भी दिखाएंगे आज से 4 दिन तक आएंगे

    Tue Dec 19 , 2023
    कल केवल शहर के चुनिंदा लोगों को ही दिया गया था निमंत्रण इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नया प्रांतीय भवन कैसा है और वहां किस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसको लेकर आज से विभिन्न जिलों के समर्थकों को कार्यालय का भ्रमण कराया जाएगा। आज सुबह द्वारिका जिले के स्वयंसेवक और चुनिंदा पदाधिकारी पंतवैद्य कालोनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved