मुंबई (Mumbai) रोमांटिक फ़िल्म ‘बवाल’ (bavaal) के ग्लोबल प्रीमियर (global premiere) की ओर पहला कदम बढ़ाते हुए रविवार को इस फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। इस फिल्म का 21 जुलाई काे एक्सक्लूसिव प्रीमियर (exclusive premiere) होगा। इस कहानी को पूरी दुनिया के सामने पेश करने के लिए फ़िल्म के सभी कलाकार और निर्माता एमिरेट्स के बेहद लोकप्रिय राजधानी (Extremely popular capital of the Emirates) शहर में मौजूद थे।
फ़िल्म ‘बवाल’ की कहानी हाई स्कूल में इतिहास पढ़ाने वाले एक साधारण शिक्षक, अजय दीक्षित के इर्द-गिर्द घूमती है, जो काफी मशहूर हैं और लोग उन्हें अज्जू भैया के नाम से भी जानते हैं। उसने इस शहर में लोगों के बीच अपनी झूठी छवि बनाई है और इसी वजह से वह यहां के लोगों के लिए किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। हालात की वजह से मजबूर होकर उसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान यूरोप के सफर पर निकलना पड़ता है और न चाहते हुए भी उसे अपनी नई-नवेली पत्नी ‘निशा’ को साथ ले जाना पड़ता है, जिसके साथ उसका रिश्ता बेहद तनावपूर्ण हो जाता है। इसके बाद होने वाली घटनाओं का सिलसिला उनकी शादी को कसौटी पर परखता है और वह सबसे बड़ी लड़ाई- यानी अपने भीतर चल रहे संघर्ष का सामना करने के लिए मजबूर हो जाता है। देश और दुनिया के कई लोकेशन पर फिल्माई गई इस प्रेम-कहानी का संदेश काफी मायने रखता है, जो निश्चित तौर पर दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगा।
वरुण धवन ने कहा, “सच कहूं तो ”बवाल” का सफर मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है और यह मेरे करियर में एक बड़ी उपलब्धि है, साथ ही यह मेरे लिए सबसे रोमांचक और बेहद फायदेमंद भी रही है। अज्जू अपने शहर में मशहूर है, इसके बावजूद वह लगातार ऐसे हालातों से जूझ रहा है जिस पर उसका कोई ज़ोर नहीं है। इस किरदार को बड़ी बारीकी से तैयार किया गया है, जिसके भीतर और चारों ओर सचमुच बवाल दिखाई देता है, और इसी वजह से यह किरदार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। मुझे अब उस लम्हे का बेसब्री से इंतजार है, जब दुनियाभर के दर्शक अज्जू और निशा की बिल्कुल अलग, लेकिन बेहद खूबसूरत रोमांटिक कहानी को देखेंगे और उसे महसूस करेंगे। दुबई मेरे लिए घर जैसा ही है, और मेरे ख्याल से भारत को दिल में संजोने वाली इस ग्लोबल फ़िल्म के प्रमोशन की शुरुआत के लिए इससे बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती।”
इस बारे में जाह्नवी कपूर ने कहा कि एक्टर होने के नाते हम ऐसी भूमिकाएं निभाते हैं, जो या तो हमारे लिए बनी होती हैं, या जिन्हें हम अपना लेते हैं। शायद ही कभी हमें इतनी शानदार भूमिका निभाने का मौका मिलता है, जिसमें एक अभिनेता को अपनी काबिलियत दिखाने के लिए बहुत कुछ हो। इस अनोखी रोमांटिक कहानी में निशा एक साधारण-सी लड़की है, जिसके दिल में कई अरमान और सपने हैं, लेकिन वह इतनी प्यारी है कि वह आपको हर उस जज्बात को महसूस करने पर मजबूर कर देती है, जिसे वह अनुभव कर रही है। फ़िल्म बवाल में निशा एक ऐसे सफर पर है, जो आपको उसकी जिंदगी, उसके प्यार और इस दौरान सामने आने वाली हर चीज़ का दिल से एहसास करने पर मजबूर कर देगी।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved