मुंबई (Mumbai) । प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी हिंदी मूल फिल्म ‘मस्त में रहने का’ (to be in fun) का ट्रेलर रिलीज़ किया। विजय मौर्या की निर्देशित इस फिल्म में अनुभवी कलाकार जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता (Jackie Shroff and Neena Gupta) सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार अभिषेक चौहान, मोनिका पंवार और फैसल मलिक प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म ‘मस्त में रहने का’ 8 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर हिंदी में प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसे तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ में भी डब किया गया है।
इस फिल्म को लेकर अभिनेता जैकी श्राफ ने कहा कि, “मैं एक अभिनेता के रूप में हमेशा वो भूमिकाएं ढूंढ़ता रहा हूं, जो मुझे कलाकार के रूप में मेरी क्षमताओं का परीक्षण करने में मदद करें। जब मैंने ‘मस्ती में रहने का’ की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं यह देखकर मंत्रमुग्ध हो गया कि कहानी कितनी अनोखी है और इस फिल्म में काम करते हुए मुझे बहुत मजा आया। श्रॉफ ने टिप्पणी की कि ‘हालांकि मेरा किरदार एक 75 वर्षीय व्यक्ति का है, जो अकेलेपन से जूझ रहा है, लेकिन उसमें एक खास आकर्षण भी है, जो करिश्माई है।
“किरदार की जोखिम भरी, मजबूत और एक समय में अपने जीवन में दृढ़ होने की जटिलता, वो कुछ ऐसा है, जो उसे बहुत संबंधित बनाता है। मैं निर्देशक विजय मौर्या को बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे किरदार की भावनाओं को खूबसूरती से पकड़ा है और मुझे नहीं लगता कि अगर मेरी सह-अभिनेत्री नीना न होती तो मैं अपने किरदार को इतनी अच्छी तरह से जीवंत कर पाता। वह एक बहुत अच्छी दोस्त है और मुझे लगता है कि सेट के बाहर की हमारी मित्रता ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री में झलकती है। मुझे यह जानकर बहुत खुशी है कि प्राइम वीडियो के व्यापक पहुंच के कारण, पूरी दुनिया के दर्शक इस खूबसूरत भावनात्मक कहानी का आनंद ले पाएंगे। अंत में, मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा – ”मस्ती में रहने का, टेंशन नहीं लेने का।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved