img-fluid

अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ का ट्रेलर रिलीज, सस्पेंस से भरपूर है ट्रेलर

December 21, 2022

मशहूर फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज (vishal bhardwaj) के बेटे आसमान भारद्वाज (Aasman Bhardwaj) की फिल्म ‘कुत्ते’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म से आसमान भारद्वाज (Aasman Bhardwaj) बतौर निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, तब्बू, नसरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मैदान और श्रुदुल भारद्वाज के अभिनय से सजी इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है।



फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी बदमाशों और पुलिस के बीच की रस्साकशी की है। खबर मिलती है कि एक गाड़ी में 4 करोड़ का माल है,जिसे हर कोई पाने के लिए अपने -अपने तरीके से लग जाता है। खास बात ये है कि ट्रेलर में शाहिद कपूर-स्टारर कमीने के मजेदार टाइटल सॉंग की एक झलक भी है, जो एक चार्टबस्टर गाना था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)


लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित ‘कुत्ते’ गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज देंगे और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं। ‘कुत्ते’ 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Share:

कैसे बने बॉलीवुड के 'हीरो नंबर वन' हैं गोविंदा, जानिए

Wed Dec 21 , 2022
बॉलीवुड (Bollywood) में ‘हीरो नंबर वन’ और ‘चीची’ के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता गोविंदा (Govinda) का जन्म 21 दिसंबर, 1963 को दिवंगत अभिनेता-निर्माता अरुण कुमार आहूजा और अभिनत्री-गायिका निर्मला देवी (actress-singer nirmala devi) के घर हुआ।फ़िल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले गोविंदा ने भी अभिनय को ही अपने करियर के रूप में चुना और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved