नई दिल्ली (New Dehli) । ‘गदर 2’ का ट्रेलर (trailer) रिलीज (release) हो गया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट (event) में तारा सिंह का किरदार (character) निभाने वाले अभिनेता (actor) सनी देओल रो पड़े। उनके आंसू छलक गए। दरअसल, ट्रेलर लॉन्च के बाद जैसे ही सनी देओल स्टेज पर आए उनके फैंस जोर-जोर से ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे। ऐसे में सनी देओल इमोशनल हो गए। उन्होंने अपने चाहने वालों का धन्यवाद किया और फिर भारत-पाकिस्तान के लोगों पर बात की।
सनी देओल ने भारत-पाकिस्तान पर की बात
सनी देओल ने कहा, “दोनों तरफ (भारत-पाकिस्तान) प्यार है। यह राजनीतिक खेल है जो सारी नफरत पैदा करता है। आप इस फिल्म में यही देखेंगे कि लोग नहीं चाहते कि हम एक-दूसरे से लड़ें, आखिरकार हम सब इसी मिट्टी से हैं। झगड़े नहीं होने चाहिए।” सनी देओल के बाद अमीशा पटेल और फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने भी ट्रेलर लॉन्च में मौजूद लोगों से बात की।
गदर को ‘गटर’ कहते थे लोग- अमीषा पटेल
अमीषा पटेल ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि लोग उनकी फिल्म ‘गदर’ को ‘गटर’ कहते थे। उन्होंने कहा, “जब अनिल जी मेरे पास ‘गदर’ की कहानी लेकर आए थे तब कई लोगों ने– मैं नाम नहीं लेना चाहती हूं – फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े लोगों ने मुझसे पूछा था कि मैं ये फिल्म क्यों कर रही हूं? वे लोग तो ‘गदर’ की रिलीज से पहले इसे गटर कहकर संबोधित करते थे और आज देखो 22 साल बाद इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल आ रहा है।”
सेंसर बोर्ड की वजह से ट्रेलर लॉन्च में हुई देरी
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि सेंसर बोर्ड की वजह से ट्रेलर देरी से रिलीज हुआ। उन्होंने कहा, फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट शाम 5.30 बजे ही मिला। सेंसर बोर्ड ट्रेलर को सेंसर सर्टिफिकेट देने से पहले संशोधन की मांग कर रहा था। बोर्ड ने कुछ डायलॉग्स को म्यूट करवाया और फिर सेंसर सर्टिफिकेट दिया।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved