मुंबई, नासेरा मंसूरी। फिल्म अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सोमवार को मुंबई मलाड (Mumbai Malad) के आयनोक्स में अपनी आगामी फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर (Trailer of the movie ‘Bhola’) आई मैक्स थ्री डी (i max 3d) में रिलीज किया। इस मौके पर फिल्म में पुलिस अफसर का किरदार निभा रहीं तब्बू और फिल्म की अन्य स्टार कास्ट (star cast) भी मौजूद रही। फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है।
मुंबई में अपने फैंस और मीडिया के सामने ट्रेलर रिलीज के बाद अजय और पूरी स्टार कास्ट ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए। फिल्म ‘भोला’ के निर्देशन और को प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी भी अजय देवगन ही निभा रहे हैं। फिल्म ‘भोला’ तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है, जो 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में राय लक्ष्मी, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और इनके अलावा अभिषेक बच्चन, अमाला पॉल का कैमियो अपीयरेंस भी है।
एक्शन मुश्किल था और जिम्मेदारी बड़ी : अजय
फिल्म में अजय देवगन त्रिशूल से एक्शन करते नजर आ रहे है। अजय ने त्रिशूल से एक्शन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि त्रिशूल के साथ एक्शन मुश्किल था, लेकिन नएपन के साथ था। ये बड़ी जिम्मेदारी भी थी हाथ में त्रिशूल था, उसका सम्मान भी रखना था। तब्बू ने फिल्म में अपने किरदार को अपने करियर का प्रोग्रेस रोल बताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved