img-fluid

सलमान खान की भांजी की फिल्म ‘फर्रे’ का ट्रेलर लॉन्च

November 01, 2023

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Bollywood superstar Salman Khan) इंडस्ट्री में कइयों के गॉडफादर माने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सारे स्टार्स की नैया पार लगाई है. उनके तलाशे हुए स्टार्स आज सफलता की बुलंदियां छू रहे हैं. इसके अलावा वे अपनी फैमिली और रिलेटिव्स को भी फुल सपोर्ट करते हैं. उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की भी फिल्म आने जा रही है. उनकी फिल्म को लेकर भी बज़ बना हुआ है. एक्ट्रेस तो अपनी फिल्म को सपोर्ट कर ही रही हैं साथ ही सलमान खान भी उनके सपोर्ट में उतरे हैं. आज सलमान खान (Salman Khan) ने मुंबई में अपनी भांजी अलीजेह (Alijeh) की फिल्म फर्रे का ट्रेलर लॉन्च किया.

फिल्म का नाम फर्रे है यानी एग्ज़ाम में चीटिंग कराने की पर्ची. फिल्म की कहानी भी एग्ज़ाम में चीटिंग के इर्द गिर्द ही घूमने वाली है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे पैसे के लालच में नियती यानी अलीजेह अग्निहोत्री अमीर घरों के बच्चों को स्कूल में फर्रे पास करती हैं. ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि रोनित रॉय जो कि अलीजेह के पिता बने हैं वो अपनी बेटी का एडमिशन देश के सबसे महंगे स्कूल में कराते हैं. अलीजेह आईआईटी से पढ़ाई कर के खूब पैसा कमाना चाहती हैं. इसमें सौमेंंद्र पढी भी अहम रोल में हैं.


सलमान खान ने भांजी अलीजेह की फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, “अब होगा इनका असली टेस्ट.” ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान ने कहा कि अलीजेह की किस्मत इस फिल्म की किस्मत से नहीं जुड़ी हुई है. पर अगर वो इस फिल्म के बाद संतुष्ट हो गईं और मेहनत बंद कर दिया तो उनका करियर खत्म हो जाएगा. सलमान ने उन्हें खूब मेहनत करने की सलाह दी है.

बता दें कि अलीजेह और सलमान की बॉन्डिंग बेहद खास है. सलमान अपनी भांजी से खास लगाव रखते हैं और हमेशा उनके सपोर्ट में खड़े रहते हैं. सुपरस्टार ने कुछ समय पहले भांजी संग अपनी फोटो शेयर की थी. उन्होंने इस दौरान सीधे तौर पर ना सही, लेकिन इशारों-इशारों में अलीजेह को उनके अपकमिंग करियर के लिए बेस्ट विशेज दी थी. दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. खुद सलमान खान अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म से जुड़ी अपडेट्स शेयर कर रहे हैं. ट्रेलर को लेकर डिटेल्स भी सलमान ने खुद शेयर की हैं.

अलीजेह की बात करें तो वे सलमान खान की बहन, अलवीरा खान अग्निहोत्री की बेटी हैं. उनके पिता का नाम अतुल अग्निहोत्री है जो कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अलीजेह की बात करें तो वे 23 साल की हो चुकी हैं. एक्ट्रेस इतनी कम उम्र में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वे पहले से पॉपुलर हैं. फिल्मों में आने से पहले ही अलीजेह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

Share:

रात 9.30 पर बिजली बंद करने के संदेश पूर्णतः फर्जी

Wed Nov 1 , 2023
– धोखे से बचने के लिए बिजली उपभोक्ताओं से विनम्र अपील इंदौर (Indore)। मप्र पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने रात 9.30 बजे बिजली केक्शन काटने इत्यादि फर्जी संदेशों से सावधान रहने की अपील की है। मालवा निमाड़ के उपभोक्ताओं को अन्य प्रदेशों, स्थानों से अनजान मोबाइल नंबर, गेटवे, पोर्टल आदि से बिजली बिल बकाया होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved