मुंबई। मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की अपकमिंग फिल्म ‘बारोज’ का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च हुआ। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी मौजूद थे। याद दिला दें, अक्षय की सुपरहिट फिल्में जैसे ‘भूल भुलैया’, ‘गरम मसाला’ आदि मोहनलाल की मलयालम हिट फिल्मों की रीमेक हैं। ऐसे में ट्रेलर लॉन्च में मोहनलाल ने अक्षय के सामने हिंदी में बन रही उनकी फिल्मों के रीमेक पर बात की।
क्या बोले मोहनलाल?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहनलाल ने कहा, “मेरी ज्यादातर फिल्मों का हिंदी में रीमेक बनाया गया और अक्षय जी ने यह किया है। आप अभिनेताओं की तुलना नहीं कर सकते। हम दोनों बहुत अलग हैं। कॉस्टयूम, कैरेक्टर, बॉडी लैंग्वेज…सबकुछ अलग है। मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद हैं। मैंने ज्यादातर वही फिल्में देखी हैं जो प्रियदर्शन ने बनाई हैं। अक्षय शानदार अभिनेता हैं। वह समय के बहुत पाबंद हैं। उन्हें अपना काम बहुत पसंद है। वह 100% प्रोफेशनल एक्टर हैं। मैं इतना प्रोफेशनल नहीं हूं।”
कब रिलीज होगी मोहनलाल की ‘बारोज’?
मोहनलाल की फिल्म ‘बारोज’ हिंदी, मलयालम, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषा में 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved