इन्दौर। समीपस्थ बेटमा के अंतर्गत आने वाले ग्राम झलारिया फाटा में कल रात तेज रफ्तार से आ रही एक कार के चालक ने सडक़ पार कर रहे बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 10 बजे की बताई जा रही है जब ग्राम झलारिया फाटा में रहने वाले नाथ समुदाय के युवक 20 वर्षीय जगन्नाथ पिता रामनाथ, सरदार पिता बोमनाथ 26 वर्ष तथा रमेशनाथ पिता दूल्हे नाथ धार की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मारी, जिसके कारण तीनों दूर फिंका गए।
टीआई बेटमा मीना करणावत ने बताया कि भिड़ंत के बाद कार पलटी खा गई थी और उसमें सवार दो लोग जैसे-तैसे निकलकर भाग खड़े हुए। दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि दो युवकों के शरीर के चिथड़े उड़ गए। क्षत-विक्षत हालत में उन्हें बेटमा के सरकारी अस्पताल मे ंभर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है नाथ समुदाय के इस गांव में रात से ही मातम छाया हुआ है। बेटमा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। कार चालक की तलाश की जा रही है। वहीं अन्य सूत्रों से भी घटना का पता लगाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved