अहमदाबाद । गोवा भाजपा के प्रवक्ता (Goa BJP Spokesperson) सैवियो रोड्रिग्स (Savio Rodrigues) ने कहा कि मोरबी ब्रिज की दुखद घटना (Tragic Incident of Morbi Bridge) भ्रष्टाचार की वजह से हुई (Due to Corruption) । उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मोरबी ब्रिज की दुखद घटना भयानक है। इसमें कई तरह गलतियां दिखती हैं। यदि हम जिम्मेदारी नहीं लेते हैं तो इसका मतलब है कि हम अपने लोगों का ध्यान नहीं रख रहे हैं। भ्रष्टाचार की जड़ इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण दुखद हादसे की वजह बनती है। 49 बच्चे अपनी जान गंवा दिये। 141 लोगों की मौत होने की सूचना है।”
उनके ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। फ्रैंकी नाम के एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत दुखद है! यह बड़ा सवाल है कि जिस पुल पर 100 लोगों से अधिक को संभालने की क्षमता नहीं थी, उस पर इससे अधिक लोगों को जाने की अनुमति क्यों दी गई। मुझे इसमें कुछ तोड़फोड़ का भी इरादा नजर आ रहा है। हम सब को जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।”
बुच नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “कुछ भी सुधार नहीं होगा, वे जितना चाहें जांच कर सकते हैं, इस तरह की कई दुर्घटनाएं होती रहती हैं, क्योंकि भारतीय निर्माण तीसरी दर्जे की है और जब तक सरकार सख्त निगरानी नियम नहीं लाती है तब तक ये चीजें होती रहेंगी। हकीकत से जागो = कारीगरी बहुत घटिया स्तर की है।”
रैग नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “पुराना ब्रिज…., मरम्मत को फोकस दिखावे पर था, स्थिरता पर नहीं। आयोजकों ने ब्रिज पर क्षमता से ज्यादा लोगों को भेज दिया। भीड़ पुल पर नाच रही थी। चार चीजें ऐसी थीं जो गलत थीं…।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved