img-fluid

सिक्किम में बर्फीले तूफान की वजह से खाई में गिरी टूरिस्ट बस, 7 लोगों की मौत, 150 अभी भी फंसे

April 04, 2023

गंगटोक (gangtok)। सिक्किम के Tsomgo में एक एवलांच ने 7 लोगों की जान ले ली है. इस बर्फीले तूफान (snow storm) की वजह से टूरिस्ट बस (tourist bus) खाई में जा गिरी और मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है. अभी इस समय 150 लोग बर्फ के नीचे फंसे हुए हैं. 22 लोगों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है.


सिक्किम में एवलांच से तबाही
बताया जा रहा है कि मंगलवार को Tsomgo में एक तेज बर्फीला तूफान आया था. उस तूफान की वजह से एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी. उस हादसे में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. चिंता की बात ये है कि 150 लोग अभी भी बर्फ के नीचे ही फंसे हुए हैं. स्थानीय लोगों ने तो सिक्किम पुलिस के साथ मिलकर जमीन पर रेस्क्यू शुरू कर दिया है. कई लोग अभी घायल हैं, ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. घायलों को पास के ही अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इस समय सड़क से बर्फ को हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. 80 गाड़ियों को भी मौके से हटा दिया गया है.

इससे पहले जनवरी में लद्दाख क्षेत्र (Ladakh region) के तंगोल गांव में भी हिमस्खलन आया था. उस तूफान ने दो लड़कियों की जान ले ली थी. इसी तरह पिछले साल उत्तरकाशी में एवलांच ने भारी तबाही मचाई थी और 16 लोगों की मौत हो गई थी.

Share:

IPL 2023: RCB का स्टार प्लेयर IPL के पूरे सीजन से बाहर

Tue Apr 4 , 2023
नई दिल्ली। आईपीएल में चोटिल खिलाड़ियों (injured players in ipl) के बाहर होने का सिलसिला जारी है। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को भी बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार प्लेयर पूरे सीजन के लिए बाहर हो गया है। जिससे आरसीबी के अभियान में फर्क पड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved