img-fluid

पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा, दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में 35 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

August 25, 2024

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) में रविवार (25 अगस्त) को दो अलग-अलग बस हादसों में 35 लोगों की मौत (35 People Died) हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल (Injured) हो गए. पहला सड़क हादसा दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में हुआ, जहां शिया मुस्लिम श्रद्धालुओं (Shia Muslim Devotees) से भरी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. ये लोग ईरान से लौट रहे थे. कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तानी पंजाब प्रांत में एक और बस खाई में गिर गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई.


पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कुछ घंटों के अंतराल पर दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में कम से कम 35 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा दर्जनों अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस और अधिकारियों ने कहा कि पहली घटना तब हुई जब ईरान के रास्ते इराक से लौट रहे शिया मुस्लिम तीर्थयात्रियों की एक बस दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में एक राजमार्ग से एक खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए.

पाकिस्तान की पुलिस और अधिकारियों ने बताया कि कुछ घंटों बाद, पूर्वी पंजाब प्रांत के कहुटा जिले में एक बस के खाई में गिर जाने से 23 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस प्रमुख काजी साबिर ने बताया कि पहली दुर्घटना मकरान तटीय राजमार्ग पर हुई, जब बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला जिले से गुजरते समय ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया.

Share:

मध्य प्रदेश के हर विकासखंड में होगा बरसाना गांव, जन्माष्टमी पर CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

Sun Aug 25 , 2024
इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के सभी विकास खण्डों में एक गांव को चयनित कर बरसाना गांव के रूप में विकसित किया जायेगा. इन गांवों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों का प्रसार किया जायेगा और उन्हें जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. बरसाना गांव में जहां एक ओर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved