• img-fluid

    मेरठ में दर्दनाक हादसा, चलती कार बनी आग का गोला; 5 लोग जिंदा जले

  • June 03, 2024


    मेरठ। मेरठ (Meerut) के जानी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर सिसौला (Sissaula) गांव के पास एक चलती हुई कार (Car) में रविवार रात को अचानक आग (Fire) लग गई। इसमें कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। कार सवारों ने कार से निकलने का प्रयास किया, लेकिन आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया था, जिससे वे निकल नहीं पाए। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड और जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, सूचना के बाद मेरठ से पुलिस अफसर भी पहुंचे।


    दिल्ली नंबर की डीएल-4सी-एपी-4792 नंबर की कार रविवार रात करीब 845 बजे के आसपास जानी की ओर से कांवड़ पटरी मार्ग पर भोला झाल की ओर जा रही थी। इसी दौरान इस कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। ड्राइवर ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार अनियंत्रित हो गई और पूरी कार में आग लग गई। इस दौरान कार सवार चार वयस्कों और एक बच्चे ने बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। रास्ते से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने वाहन रोककर मदद का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचाा दी गई। जब तक पुलिस पहुंचती, उस समय तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी तरह से आग बुझाई।

    एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि कार में एक बच्चे समेत पांच लोग सवार थे और सभी की जिंदा जलने से मौत हो गई। अभी किसी की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल मोबाइल फोन, दस्तावेज और बाकी साधनों से मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। कार सोहनपाल पुत्र जयप्रकाश निवासी, प्रह्लादपुर बांगर गांव लोनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। मामले में फोरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है। एसपी देहात कमलेश बहादुर और सीओ सरधना खुद मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल छानबीन की जा रही है।

    Share:

    MP में पांच दिन खराब रहेगा मौसम, कई हिस्सों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

    Mon Jun 3 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम (Weather hange) बदलने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अगले 5 दिनों के दौरान मौसम खराब (Bad weather 5 days) रहेगा। अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम बारिश (Scattered […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved