img-fluid

इथियोपिया में दर्दनाक हादसा, नदी में गिरा ट्रक, 66 लोगों की मौत

December 30, 2024

नई दिल्ली: अफ्रीकी देश इथियोपिया (Ethiopia, an African country) के एक दूरदराज इलाके में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां ट्रक पुल से नीचे नदी में गिर गया. इस दुर्घटना में कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 64 लोगों की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा. हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. ट्रक पुराना और जर्जर स्थिति में था, जिससे पुल पार करते समय यह संतुलन खो बैठा और नदी में गिर गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.

राहत एवं बचाव कार्य में देरी ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया. घायल लोगों को तुरंत सहायता नहीं मिल पाई, जिससे मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ. गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पुल और आसपास की सड़कें बेहद खराब हैं. उन्होंने पहले भी प्रशासन से इस जगह को सुरक्षित बनाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.


यह हादसा इथियोपिया की सड़क सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं की खामियों को उजागर करता है. यह घटना न केवल प्रभावित परिवारों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरी त्रासदी बन गया. शादी समारोह का जश्न मातम में बदल गया, और इस हादसे ने इथियोपिया में सड़क सुरक्षा और संरचना की कमजोरियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

इथियोपिया पूर्वी अफ्रीका का एक लैंडलॉक्ड देश है. यह अफ्रीका का दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है। इथियोपिया की राजधानी अदिस अबाबा है. देश में किसानों के लिए कई उद्योग भी हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से राजनीतिक अस्थिरता और जातीय संघर्षों ने यहां के विकास को प्रभावित किया है. इथियोपिया में 2018 के बाद से सुधारों के प्रयास किए गए हैं, लेकिन क्षेत्रीय संघर्षों और मानवीय संकटों ने विकास की राह में रुकावटे डाली हैं.

Share:

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट से कब लेंगे संन्यास? सामने आया बड़ा अपडेट

Mon Dec 30 , 2024
नई दिल्ली। मेलबर्न टेस्ट (melbourne test) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट पर बड़ा अपडेट सामने आया है। विराट ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह कब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेंगे। कोहली का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा है। पर्थ टेस्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved