भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) के होशंगाबाद रोड (Hoshangabad Road) में एक तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे से घुस गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक के पिछले हिस्से में जाते ही उसके दोनों पिछले पहिए हवा में उठ गए। कार ट्रक (Truck) के पिछले हिस्से में बुरी तरीके से फं स गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस (Police) ने कटर से कार को कटवाकर शव निकाले। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शोक व्यक्त किया है।
मिसरोद थाने (Misrod Police Station) के टीआई निरंजन शर्मा (TI Niranjan Sharma) के अनुसार शनिवार देर रात करीब दो बजे सूचना मिली थी कि सुरेंद्र लैंडमार्क (Surendra Landmark) के पास चौराहा पर भीषण हादसा हुआ है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो कार और ट्रक घटनास्थल पर खड़े थे। कार का के परखच्चे उड़े हुए थे और कार का अगला हिस्सा ट्रक में पीछे की तरफ आधे से ज्यादा घुसा हुआ था। कार में पांच युवक फं से हुए थे। इनमें दो युवकों के शरीर में हलचल हो रही थी। बाकि बेसुध थे। हादसे में कार के गेट और पूरी कार चिपट गई थी। लिहाजा उन्हें बाहर निकाला नहीं जा सकता था। पुलिस ने कुछ देर प्रयास किया इसके बाद नगर निगम (Nagar Nigam) की रेस्क्यू टीम (Rescue Team) को बुलाया गया। नगर निगम से जेसीबी मशीन समेत आयरन कटर लेकर पहुंचे नगर निगमकर्मियों ने सुबह करीब पांच बजे तक कार की बॉडी काटकर अंदर फं से शव बाहर निकाले। पुलिस ने बताया कि हनी उफ कृतज्ञता (30) अवधपुरी की हालत नाजुक है। मरने वालों में दो युवकों की पहचान आदित्य पांडे (Aditya Pandey) (24) अवधपुरी , हितेश कुमार बरैया (Hitesh Kumar Baraiya) (25) अवधपुरी के रूप में की गई। दो अन्य मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सभी बॉडी पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दी गई हैं। जबकि जख्मी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved