img-fluid

महिदपुर में हुआ कल दर्दनाक हादसा, तीन की डूबने से मौत

April 26, 2024

महिदपुर। कल महिदपुर में दर्दनाक हादसा हो गया तथा एक के डूबने के बाद उसको बचाने में दो अन्य की मौत भी हो गई। स्थानीय नागौरी मोहल्ला का एक परिवार घर आए मेहमान को गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से सैर सपाटा के लिए रावला घाट गए थे। घाट के किनारे पर परिवार का 17 वर्षीय युवक वकार पिता अबरार का पैर फिसला और वह पानी में डूबने लगा।


उसे बचाने परिवार की दो महिलाएँ भी पानी में कूद गई। दोनों महिलाएँ युवक को तो नहीं बचा पाई, खुद भी डूब गई। डूबने वाली महिला महिदपुर नागोरी मोहल्ला निवासी शाइन आफताब उम्र 24 वर्ष और इकरा उर्फ बुलबुल उम्र 19 वर्ष निवासी शिकारी गली उज्जैन है। घटना की सूचना मिलते ही किला क्षेत्र के राजू भाई पेंटर, मोहम्मद रफीक, जाहिद भाई गुड्डू, राजू भाई गुड्डू, आशिक अली, गोलू कबानी वाला, आजम खान आदि गोताखोर तत्काल पानी में तीनों की तलाश में जुट गए। काफी देर बाद तीनों को बाहर निकाला गया। हालांकि जब तक काफी देर हो चुकी थी। एम्बुलेंस से तीनों को शासकीय चिकित्सालय पहुँचाया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना से क्षेत्र में आक्रोश पैदा हो गया। लोगों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। इस कारण प्रशासन ने त्वरित पोस्टमार्टम की व्यवस्था कर परिजनों को मृतक देह सौंप दी। नागोरी समाज तथा नगर में शोक और सन्नाटा छा गया। क्षेत्रीय विधायक दिनेश जैन बोस भी अस्पताल पहुँचे और घटना की जानकारी लेने के बाद परिजनों को ढांढस बंधाया।

Share:

पति की क्रूरता, पत्नी को गर्म चिमटे से दागा, लसूडिय़ा क्षेत्र के कैलोद कांकड़ की घटना

Fri Apr 26 , 2024
इंदौर। महिला न घर के अंदर सुरक्षित है और न ही पुलिस कैंपस में। एक महिला को उसके पति ने गर्म चिमटे से दाग दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह फोन पर बड़ी बहन से बात कर रही थी। वहीं एक महिला के साथ पुलिस थाने के बाहर मारपीट हुई। इसका वीडियो सोशल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved