इंदौर। शहर में होने वाले अपराधों में अब नाबालिगों की भूमिका लगातार सामने आ रही है। लॉकडाउन काल में तो हर तरह के अपराध में इंदौर में नाबालिग पकड़े गए। कल तो चाकू की नोंक पर एक महिला के साथ गैंगरेप में दो नाबालिग पकड़े गए, जो पुलिस के लिए चिंता का विषय है।
यूं तो पहले भी चोरी और छोटे-मोटे मामलों में नाबालिग आरोपी पकड़े जा चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में अपराधों में उनकी भूमिका लगातार सामने आ रही है। लॉकडाउन काल की ही बात करें तो इस दौरान कनाडिय़ा रोड पर एक व्यापारी को चाकू मारने के मामले में पलासिया पुलिस ने चार नाबालिगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया था।
कनाडिय़ा पुलिस ने एक मैरिज गार्डन से 14 लाख का बैग चुराने के मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर एक नाबालिग को पकड़ा था। विजयनगर पुलिस ने वाहन चोरी में दो नाबालिगों को पकड़ा था। इसके अलावा मल्हारगंज और खजराना पुलिस ने कुछ दिन पहले मोबाइल लूटने के मामले में नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पिछले सप्ताह में खजराना क्षेत्र में लूडो खेलने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इसमें एक आरोपी नाबालिग था। कल तो हद ही हो गई, लसूडिय़ा क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंगरेप और चोरी के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर पुलिस की चिंता बढ़ गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाबालिग होने के कारण इन पर सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती है, इसके चलते कई नाबालिग अपराध की दुनिया से जुड़ जाते हंैं। ये नाबालिग अब शहर में गैंगरेप और हत्या जैसे जघन्य अपराध करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इन्हीं नाबालिग होने का लाभ कार्रवाई के दौरान मिल जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved