जबलपुर। शहर में युवतियों व महिलाओं को काम दिलाने के बहाने राजस्थान व अन्य प्रांतों में ले जाकर बेचने व शोषण करने का क्रम बदस्तूर जारी है। अभी एक साल पहले भी जबलपुर पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया था, जिसमें एक दंपत्ति व भोजनालय में काम करने वाला कर्मी काम दिलाने के बहाने युवतियों को राजस्थान ले गया था और उन्हें बेच दिया। ऐसा ही एक मामला बीते दिवस सामने आया, जहां पीडि़ता की गुहार पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा एक्शन में आये और बिहार के मोतिहारी में बंधक बनाई गई तीन युवतियों व एक महिला को सुरक्षित दस्तयाब कर शहर लाया गया। इतना ही नहीं पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को भी दबोचा है और उनके फरार साथियों की तलाश कर रहीं है। आरोपी युवतियों को वेटर का काम दिलाने बिहार ले गये और शादी व अन्य कार्यक्रमों में अश्लील डांस कराने लगे थे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को थाना मदनमहल निवासी 24 वर्षीय युवती द्वारा बताया गया कि गेट न. 4 निवासी शनि सोंधिया एवं शनि की पत्नि निधी सोंधिया उसे एवं उसकी हम उम्र 2 युवतियों एवं एक महिला को वेटर के काम दिलाने का कहते हुए 11 अप्रैल को जबलपुर से लेकर मोतिहारी बिहार लेकर आये थे। यहां वेटर काम न दिलाकर, लवकुश राय, पिन्टू कुमार, तथा राम सागर उर्फ महेश्वर शर्मा के द्वारा शादी पार्टी में अश्लील डांस कराया जा रहा है। एसपी बहुगुणा ने सूचना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल बिहार के वरिष्ठ अधिकरियों से चर्चा कर तीनों युवतियों एवं 1 महिला को मुक्त कराया। वहीं भाई की रिपोर्ट पर थाना मदनमहल में अपराध क्रमांक 165/22 धारा 365,342 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस विधिवत कार्यवाही करते हुए तत्काल थाना मदनमहल के उप निरीक्षक रजनीश मिश्रा , प्रधान आरक्षक पारसनाथ पाठक तथा महिला आरक्षक पूजा मेहरा की एक टीम मोतिहारी बिहार रवाना की गयी। जिनके द्वारा तीनों युवतियों एवं महिला को दस्तयाब कर जबलपुर लाया गया। वहीं प्रकरण में धारा 370 भादवि का इजाफा करते हुए आरोपी शनि सोधिया, निधी सोंधिया एवं पिंटू कुमार ठाकुर को गिरफ्तार करते हुये। फरार आरोपी राम सागर उर्फ महेश्वर शर्मा एवं जेल में निरूद्ध लवकुश की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved