• img-fluid

    ट्रैवल्स की कार से हो रही थी शराब तस्करी, सूचना के बाद पुलिस ने पकड़ा, महिला तस्कर मौके से फरार

  • December 15, 2020

    भोपाल। सोमवार को गैरतगंज के जंगल से एक लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब तस्करी करने के लिए भोपाल लाते समय बिलखिरिया पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस की घेराबंदी देखते ही महिला तस्कर मौके से फरार हो गई, जबकि कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। कार किसी ट्रेवल्स की बताई जा रही है। पुलिस को आशंका है कि किसी बड़े शराब ठेकेदार की शराब को खपाने लाए थे। महिला तस्कर के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। बिलखिरिया थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम झागरिया के पास तैनात की गई थी। इसी बीच वहां से टाटा जेस्ट (एमपी-04-सीएस-4896) गुजरी। पुलिस ने हाथ देकर गाड़ी रुकवाया, इसी बीच महिला तस्कर कार से कूदकर जंगल की ओर भाग गई। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन महिला तस्कर नहीं मिली। सूत्रों की मानें तो तस्कर को भनक लग गई थी, जिस कारण वह पहले ही कार से उतर गई थी। कार की तलाशी लेने पर 132 बोतल अंगे्रजी शराब जब्त हुई। शराब की कीमत एक लाख ग्यारह हजार से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने कार जब्त कर चालक महाराज सिंह उर्फ छोटू (29) को गिरफ्तार कर लिया है। महाराज सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अरेराहिल्स पहाड़ी पर स्थित वल्लभ नगर में रहता है। उसी मोहल्ले में 38 वर्षीय सुशीला बाई नाम की महिला भी रहती है। महिला शराब के साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। महिला ही कार लेकर गैरतगंज गई थी। कहा गया था कि वहां पहुंचने एक-एक व्यक्ति मिलेगा, जो कार में सामान लोड कर देगा, लेकर चले आना। महाराज ने पुलिस को बताया कि महिला के बताए स्थान पर ही डिलीवरी देना थी। टीआई ने बताया कि महिला के पकड़े जाने के बाद पता चलेगा कि शराब किसने दी थी और कहां खपानी थी। कार किसी ट्रेवल्स की बताई जा रही है।

    Share:

    महिला विश्वकप 2022 का कार्यक्रम घोषित, 04 मार्च से होगा आगाज

    Tue Dec 15 , 2020
    भारतीय टीम 6 मार्च को करेगी अपने अभियान की शुरुआत दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को न्यूजीलैंड की मेजबानी में होने वाले महिला विश्व कप 2022 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 2022 महिला विश्व कप की शुरुआत 04 मार्च से होगी। पहला मैच मेजबान न्यूजीलैंड और क्वालीफायर टीम के बीच खेला जाएगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved