
इंदौर। महू में आज लोकसभा प्रतिपक्ष कांग्रेस के राहुल गांधी की रैली और सभा का आयोजन किया गया है, जिसके जवाब में भाजपा भी पीछे नहीं रही और ताबड़तोड़ मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जनकल्याण अभियान के तहत हितग्राही सम्मेलन आयोजित कर लिया, जिसमें एक लाख की भीड़ जुटाने के लिए बसों का अधिग्रहण तो किया ही, वहीं सुपर कॉरिडोर पर सुबह से यातायात भी बंद कर दिया गया, जिसके चलते एयरपोर्ट जाने-आने वालों के तो फजीते हुए ही, वहीं सांवेर-उज्जैन जाने वाले श्रद्धालु भी मुसीबत में पड़े, तो ट्रकों सहित अन्य बाहरी वाहनों को भी रोका गया।
महू में आज राहुल-प्रियंका और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेसियों का जमावड़ा हो रहा है, जिसके चलते इंदौर से महू जाना भी मुश्किल है, तो दूसरी तरफ सुबह 6 बजे से ही सुपर कॉरिडोर चौराहा पर मुख्यमंत्री के आयोजन के चलते यातायात बंद कर दिया गया। एयरपोर्ट से शहर आने वाले वाहनों को कालानी नगर, मरीमाता चौराहा से अनुमति दी गई, तो उज्जैन जाने-आने वाले वाहन भी मरीमाता, लवकुश चौराहा से आ-जा सकेंगे। यानी उनके लिए भी सुपर कॉरिडोर बंद रहेगा।
वहीं बड़े माल वाहनों के लिए तो सुपर कॉरिडोर पर प्रतिबंध किया गया, जिसके चलते क्षिप्रा से बायपास होते हुए उन्हें आने की अनुमति दी गई। लिहाजा क्षिप्रा, बायपास पर इन बाहरी वाहनों का जामअलग लग गया। इधर सबसे ज्यादा फजीयत एयरपोर्ट है। एक तरफ एयरपोर्ट पर तो अतिविशिष्टों का जमावड़ा है। एयरपोर्ट से ही सीएम सुपर कॉरिडोर पहुंचेंगे, तो राहुल-प्रियंका भी एयरपोर्ट से ही जाएंगे। लिहाजा एयरपोर्ट पर तो नेताओं की तो भीड़ रही, वहीं उन यात्रियों के फजीते रहे जिन्हें फ्लाइट पकडऩा थी। सुपर कॉरिडोर की बजाय उन्हें मरीमाता, बाणगंगा होते हुए एयरपोर्ट पहुंचना पड़ा, तो वहां पर भी भीड़ मिली। कई स्कूलों को तो छुट्टी भी घोषित करना पड़ी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved