– अधिकारी के हार्ट का इलाज चल रहे थे, पाजिटिव निकले
इंदौर। एक महिला पुलिस अधिकारी के अधिकारी पति को हार्ट के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां वे कोरोना पॉजिटिव निकले। अब अधिकारी को एयर एंबुलेंस से चैन्नई पहुंचाया जा रहा है।
डीएसपी हरीसिंह रघुवंशी ने बताया कि 15 बटालियन में पदस्थ महिला पुलिस अधिकारी के पति इंदौर में ही एक्साइज विभाग में थे। उन्हें हार्ट की समस्या के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान उनकी कोरोना जांच हुई तो वे पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद महिला पुलिस अधिकारी ने डॉक्टरों से चर्चा कर उन्हें चैन्नई के हार्ट अस्पताल शिफ्ट करने का निर्णय लिया। इसे लेकर आज सुबह एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस चैन्नई से आई। मेदांता से एयरपोर्ट तक एक्साइज अधिकारी को ले जाने के लिए पुलिस प्रशासन ने ग्रीन कॉरीडोर जैसी व्यवस्था की, ताकि मरीज को लेट-लतीफी न हो। मेदांता से एयरपोर्ट तक के रूट पर से गुजरने वाली एंबुलेस के लिए ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved