img-fluid

शंभू बॉर्डर पर एक साल बाद ट्रैफिक हुआ चालू, हटाए गए किसानों के तंबू, जल्द ही खनौरी भी खुलेगा

  • March 21, 2025

    नई दिल्‍ली । पंजाब पुलिस (Punjab Police) के द्वारा किसानों (Farmers) के धरना स्थल पर की गई कार्रवाई के बाद शंभू-अंबाला हाईवे (Shambhu-Ambala Highway) पर एक साल के बाद यातायात बहाल हो गया है। इसके अलावा खनौरी बॉर्डर पर भी हरियाणा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि यह भी जल्दी ही खुल सकेगा। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने अपनी मांगों के लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया था और सीमा पर लगे उनके अस्थाई ढाँचों को ध्वस्त कर दिया था।

    शंभू और खनौरी पर किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। प्रशासन द्वारा फिलहाल वहां पर सड़कों को साफ करवाया जा रहा है। दूसरी तरफ पंजाब सरकार की इस कार्रवाई से गुस्साए किसानों ने मोगा, तरनतारन, मुक्तसर और फरीदकोट में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की तरफ से दावा किया गया कि हिरासत में लिए गए किसान नेताओं ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में भूख हड़ताल शुरू कर दी है।


    मोगा में महिला के नेतृत्व में चल रहे एक समूह ने डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने जब उन्हें रोकने और वहां से हटाने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस के साथ भी हाथापाई की।

    प्रदर्शनकारी किसानों पर की गई इस कार्रवाई के बाद देश की राजनीति तेज हो गई है। पंजाब में सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी ने इस घटना को लेकर किसानों के प्रति अपने समर्थन को दोहराया लेकिन साथ ही साथ पंजाब की अर्थव्यवस्था की सुरक्षा के लिए सड़कों को खोलने की आवश्यकता पर भी बल दिया। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने आप पर वोट के लिए विरोध स्थलों को खाली करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने दोनों दलों की आलोचना करते हुए इन पर मिलीभगत के साथ किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया।

    Share:

    MP: ग्वालियर में BSF अकादमी में पदस्थ IG राजेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन

    Fri Mar 21 , 2025
    ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force-BSF) अकादमी टेकनपुर में तैनात इंस्पेक्टर जनरल (Inspector General-IG) राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) का बुधवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी असामयिक मृत्यु से बीएसएफ अकादमी (BSF Academy) में शोक की लहर दौड़ गई है। बुधवार देर रात अचानक राजेश शर्मा को हार्ट अटैक आया. परिजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved