• img-fluid

    60 फीसदी तक यातायात दबाव घट गया पहले ही दिन चारों फ्लायओवरों से

  • October 16, 2024

    • सबसे अधिक राहत खजराना चौराहा पर मिली, वाहन चालक भी खुश, यातायात विभाग सिग्नलों की टाइमिंग करेगा चेंज, प्राधिकरण बचे काम पूरे करने में जुटा

    इंदौर (Indore)। प्राधिकरण ने अपने तय समय में चार चौराहों पर बन रहेे फ्लायओवरों का निर्माण काफी हद तक पूरा करा दिया है। हालांकि दो फ्लायओवरों की दो भुजाएं अभी शुरू नहीं हुई है। मगर बावजूद इसके कल पहले ही दिन 60 फीसदी तक यातायात का दबाव सडक़ से घटा और वाहन आसानी से फ्लायओवरों से गुजर गए। इससे वाहन चालक भी खुश नजर आए, तो यातायात विभाग अब नए सिरे से सिग्नलों की टाइमिंग सेट करेगा। हालांकि फूटी कोठी फ्लायओवर पर चूंकि लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था इसलिए कल सुबह टेंट सहित अन्य सामग्री नहीं हट सकी और शाम तक फिर यातायात सुगम हो सका।

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 222 करोड़ रुपए की लागत से बने इन फ्लायओवरों का परसों शाम लोकार्पण किया और साथ ही यह भी घोषणा कर दी कि आने वाले वर्षों में शहर के अधिकांश व्यस्त चौराहों पर फ्लायओवर निर्मित कर दिए जाएंगे। प्राधिकरण खुद एक दर्जन फ्लायओवरों का निर्माण करेगा, तो साथ ही नेशनल हाईवे, एमपीआरडीसी सहित अन्य विभागों के फ्लायओवर भी बन रहे हैं। खजराना, फूटी कोठी, लवकुश और भंवरकुआ के फ्लायओवरों का निर्माण प्राधिकरण ने तेज गति से करवाया। संभागायुक्त और प्राधिकरण अध्यक्ष दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह और प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार लगातार इन फ्लायओवरों की मॉनिटरिंग करते रहे और मुख्यमंत्री से लोकार्पण के बाद जनता को भी इसकी बड़ी सौगात दीपावली उपहार के रूप में मिल गई।


    कल पहले ही दिन इन चारों फ्लायओवरों से यातायात आसान हो गया और सडक़ का सर्विस रोड पर जो गुत्थमगुत्था पीक हॉवर्स में होता था उसमें 60 फीसदी से अधिक निजाद भी मिल गई। फूटी कोठी और भंवरकुआ फ्लायओवर तो पूरी तरह से चालू कर दिया गया, जबकि खजराना और लवकुश फ्लायओवरों की एक-एक भुजा से यातायात शुरू किया गया है। अभी खजराना चौराहा पर भी जाम की स्थिति रोजाना ही रहती है। मगर कल बंगाली से रोबोट चौराहा जाने में एकदम आसानी रही और सरपट दौड़ते हुए वाहन बिना चौराहा पर रूके सीधे निकल गए। इसी तरह लवकुश फ्लायओवर पर भी एमआर-10 से सुपर कॉरिडोर पर जाने वाली भुजा शुरू की गई है। इससे सुपर कॉरिडोर के अलावा गांधी नगर, एयरपोर्ट, बिजासन सहित अन्य क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को भी आसानी हो गई। यातायात पुलिस को भी इससे काफी राहत मिली है और अब नए सिरे से इन चौराहों से सिग्नलों की टाइमिंग भी सेट की जाएगी। सीईओ अहिरवार के मुताबिक दोनों फ्लायओवरों की बची भुजाओं पर भी तेज गति से काम चल रहा है और अगले एक से डेढ़ माह में इन दोनों भुजाओं से भी यातायात शुरू कर दिया जाएगा।

    Share:

    6 हाईटेक ऑपरेशन थियेटरों के साथ एमवाय में 250 बेड का बनेगा ट्रामा सेंटर

    Wed Oct 16 , 2024
    इंदौर के आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में आते हैं मरीज, मौजूदा ट्रामा सेंटर की क्षमता है कम इंदौर। एमवाय अस्पताल को अत्याधुनिक करने के लम्बे अरसे से प्रयास चल रहे हैं और पिछले दिनों 250 करोड़ रुपए खर्च कर इसे मॉडल हॉस्पिटल बनाने के साथ 250 बेड का ट्रामा सेंटर भी मिलेगा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved