• img-fluid

    सुबह से यातायात का दबाव ज्यादा, रसोमा का सिग्नल खुल रहा 5 सेकंड के लिए

  • December 15, 2023

    • कई चौराहों पर सिग्नल बंद, वाहन चालक हो रहे परेशान

    इंदौर। नए ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम आईटीएमएस के लगने के बाद से हर दिन रसोमा चौराहे पर वाहन चालकों को मात्र 5 सेकंड के लिए खुलने वाले सिग्नल के कारण परेशान होना पड़ रहा है। कई सिग्नल ऐसे हैं, जो बेहद कम समय के लिए खुल रहे हैं, जबकि यातायात का दबाव इन क्षेत्रों में ज्यादा है। रसोमा चौराहे पर पिछले एक महीने से इस तरह की समस्या वाहन चालकों के सामने आ रही है। जब सिग्नल बंद होने पर वाहन चालक डेढ़ मिनट से ज्यादा इंतजार रहे हैं, लेकिन देर रात से सुबह 9 बजे तक ये सिग्नल मात्र 5 सेकंड के लिए खुल रहा है।


    स्कूल बसें सुबह साढ़े छह बजे से सडक़ों पर होती हैं तो कामकाजी लोग भी साढ़े सात बजे से अपने वाहन लेकर निकल जाते हैं। इसी के साथ लोक परिवहन के वाहन भी अलसुबह से सडक़ों पर होते हैं। ऐसे में चंद सेकंड के लिए खुलने वाले इस सिग्नल को पार करने की होड़ में तब वाहन गुत्मगुत्था हो जाते है, जब विजयनगर की ओर से भमोरी की तरफ जाने वाले वाहन लगातार निकलते ही जाते हैं और विजयनगर की तरफ जाने वाला सिग्नल भी खुल जाता है। या तो वाहन चालक गुत्थमगुत्था होते रहते हैं या बीच सडक़ पर खड़े हो जाते हैं। यही हाल कल शाम सत्यसांई चौराहे के भी थे। इस समस्या को लेकर नागरिकों ने स्मार्ट सिटी के साथ ही यातायात डीसीपी मनीष कुमार अग्रवाल को जानकारी दी है। डीसीपी अग्रवाल का कहना है कि इस सिग्नल के समय को कुछ सेकंड के लिए और बढ़वाने के लिए स्मार्ट सिटी से बात की जाएगी, क्योंकि फिलहाल आईटीएमएस सिस्टम को स्मार्ट सिटी ही देख रही है। रात से सुबह तक यातायात का दबाव काफी कम रहता, जिसे देखते हुए ये समय तय किया गया था, लेकिन वाहन चालकों की परेशानी देखते हुए इस पर काम किया जाएगा।

    Share:

    इंदौर: सुबह शहर के 25 गुरुद्वारों की प्रभातफेरियां पहुंचीं नंदानगर गुरुद्वारा, हुआ स्वागत

    Fri Dec 15 , 2023
    गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस परसों इंदौर। परसों गुरु तेगबहादुर के शहीदी दिवस (Martyrdom day of Guru Teg Bahadur) के पहले नंदानगर स्थित गुरुद्वारा (Gurdwara located in Nandanagar) श्री गुरु तेगबहादुर साहिब पर आज सुबह शहर के 25 गुरुद्वारों से प्रभातफेरी (Prabhatpheri)पहुंचीं। प्रभातफेरियों में जत्थों के साथ में संगत गुरु की महिमा का गायन करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved