इन्दौर। पिछले साल जून में बंद हुई यातायात पुलिस (traffic police) की कार्रवाई कल पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) से मिले निर्देश के बाद एक बार फिर सख्ती शुरू हो गई है। अब 6 बिंदुओं (6 points) पर न केवल रोज कार्रवाई करना होगी, बल्कि उनकी रिपोर्ट (Report) भी देना होगी।
नए आदेश और प्रोफार्मा के मुताबिक, जोन वाइज अब तमाम एसीपी को 6 बिंदुओं पर रोज कार्रवाई कर रिपोर्ट देनी होगी। इसमें मोडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई, व्हील लॉक की कार्रवाई, धारा 185 मोटरव्हीकल एक्ट की कार्रवाई (शराब पीकर वाहन चलाना), संबंधित थाना क्षेत्र के बल के साथ चौराहों पर की गई चेकिंग और कार्रवाई की जानकारी, दो चौराहों के मध्य पैदल भ्रमण की जानकारी, ट्रैफिक वार्डन के साथ मिलकर किए गए यातायात संचालन वाले चौराहे का नाम शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved